0

छिंदवाड़ा में 3 दिन बाद बदलेगा मौसम: पश्चिमी विक्षोभ के तापमान में होगी गिरावट; फरवरी के आखिर में फिर लौटेगी ठंड – Chhindwara News

छिंदवाड़ा में आज सुबह मौसम की तस्वीर

छिंदवाड़ा जिले में तापमान के लगातार उतार चढ़ाव देखने को मिल रहा है। ग्रामीण क्षेत्रों में अधिकतम तापमान 30 डिग्री के नीचे और न्यूनतम तापमान 10 डिग्री के नीचे दर्ज किया गया है। वहीं शहरी क्षेत्रों में तापमान 15 डिग्री सेल्सियस के नीचे रहा।

.

मौसम विभाग के अनुसार आगामी दिनों में शुष्क मौसम रहेगा। पश्चिमी विक्षोभ के कारण तापमान में गिरावट के साथ ठंड दोबारा लौटने की संभावना भी है। इस बदलाव की वजह से दिन के समय तेज धूप और रात के समय ठंडक रह रही है। तापमान में धीरे धीरे बढ़ोतरी हो रही है और मौसम विभाग का अनुमान है कि आने वाले 2 से 3 दिन तक मौसम शुष्क बना रहेगा। इसके बाद पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से तापमान में गिरावट आने की संभावना है।

ग्रामीण कृषि वैज्ञानिक डॉक्टर संत कुमार शर्मा ने बताया कि फरवरी के अंत तक मौसम के एक बार फिर बदलाव देखने को मिलेगा। पश्चिमी विक्षोभ के कारण तापमान में हल्की गिरावट आएगी। इससे दिन गर्म और रात ठंडी रहेगी।

छिंदवाड़ा के ग्रामीण क्षेत्र में तापमान

दिन अधिकतम तापमान न्यूनतम तापमान
शुक्रवार 28.4 8.0
शनिवार 28.2 8.8
रविवार 31.2 9.4

#छदवड़ #म #दन #बद #बदलग #मसम #पशचम #वकषभ #क #तपमन #म #हग #गरवट #फरवर #क #आखर #म #फर #लटग #ठड #Chhindwara #News
#छदवड़ #म #दन #बद #बदलग #मसम #पशचम #वकषभ #क #तपमन #म #हग #गरवट #फरवर #क #आखर #म #फर #लटग #ठड #Chhindwara #News

Source link