0

छिंदवाड़ा से भागे 12साल के बालक को नर्मदापुरम में उतारा: 3 दिन भोपाल रेलवे-स्टेशन में घूमते रहा, पंचवैली पैसेंजर से लौट रहा था – narmadapuram (hoshangabad) News

बालक की घर पर वीडियो कॉल कर पहचान कराई गई।

छिंदवाड़ा से तीन दिन से लापता 12 के बालक को शुक्रवार रात को नर्मदापुरम रेलवे स्टेशन पर ट्रेन से उतारा गया। वह इंदौर से चलकर छिंदवाड़ा सिवनी जाने वाली पंचवैली पैसेंजर ट्रेन के जनरल कोच में बैठा हुआ था, जो भोपाल से वापस छिंदवाड़ा जा रहा था।

.

देहात थाने के एसआई धर्मेंद्र वर्मा और उनकी टीम ने मौके पर चैकिंग कर बालक को सकुशल उतारा और परिजन को सूचना दी। देर रात्रि में उसके परिजन नर्मदापुरम पहुंचे। अब शनिवार को सुबह परिजन के सुपुर्द किया जाएगा।

पुलिस के पहुंचने पर बालक ने बताया कि वह कक्षा 8 का छात्र है। 18 मार्च सुबह 11 बजे घूमने के लिए घर पर बिना किसी को कुछ बोले चुपचाप भागकर ट्रेन से भोपाल आ गया। यहां रेलवे स्टेशन परिसर में ही शुक्रवार शाम तक घूमते फिरते रहा। शाम 6.30 बजे वो पंचवैली पैसेंजर में छिंदवाड़ा जाने के लिए बैठ गया।

नर्मदापुरम देहात थाने के एसआई धर्मेंद्र वर्मा ने

बालक के घूमने की शिकायत छिंदवाड़ा के देहात थाना में 19 मार्च की रात्रि 12बजे गुमशुदगी दर्ज कराया था। पुलिस बालक की तलाश में जुटी थी। कई सोशल मीडिया ग्रुप और पुलिस के ग्रुप में फोटो शेयर की गई थी।

QuoteImage

पुलिस ने बालक का ट्रेन से बाहर निकाला।

पुलिस ने बालक का ट्रेन से बाहर निकाला।

एसआई वर्मा ने बताया रात 8 बजे मेरे एक बैचमेट साथी ने कहा कि एक बालक जो लापता है और संभवतः पंचवैली पैसेंजर में हो सकता है। मैं तुरंत अपनी टीम के साथ मौके रेलवे स्टेशन पर पहुंचा।

देहात थाना पुलिस और आरपीएफ ने ट्रेन के आते ही कोचों में खोजबीन शुरू की। बालक वहीं बैठा दिखाई दिया। मोबाइल से वीडियो कॉल पर बातचीत कर पहचान कराकर उतारा गया। छिंदवाड़ा पुलिस और परिजन को जानकारी देकर नर्मदापुरम बुलाया गया।

#छदवड #स #भग #12सल #क #बलक #क #नरमदपरम #म #उतर #दन #भपल #रलवसटशन #म #घमत #रह #पचवल #पसजर #स #लट #रह #थ #narmadapuram #hoshangabad #News
#छदवड #स #भग #12सल #क #बलक #क #नरमदपरम #म #उतर #दन #भपल #रलवसटशन #म #घमत #रह #पचवल #पसजर #स #लट #रह #थ #narmadapuram #hoshangabad #News

Source link