0

छिंदवाडा में सड़क हादसा, एक रेलवे कर्मी की मौत: दूसरा गंभीर घायल; पोद्दार स्कूल के सामने पुलिया से टकराई बाइक – Chhindwara News

गुरुवार को छिंदवाड़ा से सौसर जा रहे दो युवकों की बाइक बेकाबू होकर पुलिया से टकरा गई। हादसा सुबह करीब 10 बजे हुआ जिसमें एक युवक की मौत हो गई, वहीं उसका दूसरा साथी गंभीर घायल हो गया, जिला अस्पताल में उसका इलाज जारी है। पुलिस हादसे की जांच कर रही है।

.

चौकी प्रभारी पारस आर्मो ने बताया कि छिंदवाड़ा के कन्या परिसर में रहने वाले राजकुमार भलावी (45) रेलवे में काम करते है। वह गुरुवार सुबह अपने साथी कर्मचारी कलीराम माहोरे के साथ सौसर की ओर जा रहे थे। इस दाैरान पोदार स्कूल के सामने करीब 10 बजे उनकी बाइक बेकाबू होकर पुलिया से टकरा गई।

हादसा में बाइक चला रहे राजकुमार भलावी के सिर में गंभीर चोट आई और काफी खून बह गया। स्थानीय लोग दोनाें को इलाज के लिए जिला अस्पताल लाए, जहां इलाज के दौरान राजकुमार की मौत हो गई, जबकि कलीराम का इलाज जारी है। मामले की जांच की जा रही है।

#छदवड #म #सड़क #हदस #एक #रलव #करम #क #मत #दसर #गभर #घयल #पददर #सकल #क #समन #पलय #स #टकरई #बइक #Chhindwara #News
#छदवड #म #सड़क #हदस #एक #रलव #करम #क #मत #दसर #गभर #घयल #पददर #सकल #क #समन #पलय #स #टकरई #बइक #Chhindwara #News

Source link