छिंदवाड़ा के बटका खापा रोड पर सोमवार रात को अज्ञात वाहन की टक्कर से पटवारी की मौत हो गई। हादसे के बाद रात भर पटवारी का शव सड़क पर पड़ा रहा, इसके बाद मंगलवार सुबह 7 बजे राहगीरों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी। इसके बाद शव को पीएम के लिए अस्पताल भेजा गय
.
टीआई चरनलाल उइके ने बताया कि नरसिंहपुर निवासी पटवारी पुष्पेंद्र पिता कैलाश अवस्थी (38) बटका खापा तहसील में पदस्थ है। सोमवार रात करीब 11 बजे वह बटका खापा से हर्रई जाने के लिए निकले थे। इस दौरान किसी अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में उनके सिर में गंभीर चोट आई, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
रात भर सड़क पर पड़ा रहा शव
पुलिस के मुताबिक, पटवारी का शव रात भर सड़क पर पड़ा रहा। इसके बाद आज सुबह कुछ लोगों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी। इसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पीएम के लिए अस्पताल भेजा।
हर्रई में किराए से रहते थे
पटवारी पुष्पेंद्र हर्रई में किराए के मकान में रहते थे। उनका परिवार नरसिंहपुर में रहता है। फिलहाल घटना के बाद परिजन अस्पताल नहीं पहुंच पाए, जिसके कारण पोस्टमॉर्टम की प्रक्रिया शुरू नहीं हुई। पुलिस ने अज्ञात वाहन पर मामला दर्ज कर लिया है।
#छदवड #म #सडक #हदस #पटवर #क #मत #बटक #खप #म #अजञत #वहन #न #मर #टककर #रत #भर #सडक #पर #पड #रह #शव #Chhindwara #News
#छदवड #म #सडक #हदस #पटवर #क #मत #बटक #खप #म #अजञत #वहन #न #मर #टककर #रत #भर #सडक #पर #पड #रह #शव #Chhindwara #News
Source link