0

छिपकर दिलीप कुमार के घर में घुस गए थे धर्मेंद्र: कहा- मैं बचपन से उनका बड़ा फैन; बंगाली फिल्म पारी में साथ काम किया

25 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

धर्मेंद्र बॉलीवुड इंडस्ट्री में आने से पहले ही दिलीप कुमार के बहुत बड़े फैन थे। उस समय धर्मेंद्र किसी काम के कारण मुंबई आए तो दूसरे ही दिन दिलीप कुमार से मिलने उनके घर पहुंच गए थे। यहां तक की धर्मेंद्र, दिलीप कुमार को अपना भाई मान बैठे थे।

छिपकर दिलीप कुमार के घर में घुसे थे धर्मेंद्र

धर्मेंद्र ने दिलीप कुमार की ऑटोबायोग्राफी, दिलीप कुमार: द सब्सटेंस एंड द शैडो में इस किस्से को याद किया। जहां उन्होंने बताया, बात साल 1952 की है जब वे लुधियाना में पढ़ाई कर रहे थे और किसी वजह से उनका मुंबई आना हुआ। इस दौरान वह दिलीप कुमार से मिलना चाहते थे। मुंबई आने के दूसरे दिन ही वह दिलीप कुमार से मिलने उनके घर की तरफ निकल पड़े। दिलीप कुमार के घर के नीचे किसी सिक्योरिटी गार्ड को न देख कर वह सीधा घर के अंदर घुस गए। एक के बाद एक दरवाजे को पार करते हुए घर के अंदर पहुंच गए जहां उन्हें ऊपर के फ्लोर पर जाने के लिए सीढ़ी दिखाई दीं। सीढ़ी से होते हुए वह ऊपर के एक कमरे के गेट तक पहुंच गए जिसमें दिलीप कुमार सो रहे थे। गेट पर खड़े हो कर धर्मेंद्र एक टक दिलीप साहब को निहारते रह गए।

धर्मेंद्र को देखकर डर गए थे दिलीप कुमार

धर्मेंद्र ने पूरा किस्सा बताते हुए लिखा- मुझे देखकर दिलीप कुमार उठकर बैठ गए और घूरने लगे, यह देखकर वे काफी हैरान रह गए कि उनके बेडरूम के दरवाजे पर एक अजनबी व्यक्ति खड़ा है। जहां तक ​​मेरा सवाल है, तो मैं अपनी आंखों पर विश्वास नहीं कर सका कि मेरे सामने दिलीप कुमार, मेरे आइडल थे। वे मुझे देखकर जोर से चिल्लाए और नौकर को आवाज लगाई। इसके बाद डर के मारे मैं सीढ़ियों से नीचे भागा और घर से बाहर निकल गया।

धर्मेंद्र ने बताया कि वह कुछ देर तक भागते रहे और जब वह सुरक्षित जगह पर पहुंचे, तो उन्होंने देखा कि कहीं कोई उनका पीछा तो नहीं कर रहा है।

बाद में धर्मेंद्र को अफसोस हुआ था

इसके बाद उन्होंने खुद से सवाल किया। उन्होंने लिखा- मुझे एहसास हुआ कि एक एक्टर की प्राइवेसी में दखल देकर मैंने कितनी लापरवाही का काम किया है। तो क्या हुआ अगर गेट पर कोई चौकीदार नहीं था और घर में मुझे रोकने वाला कोई फैमिली मेंबर नहीं था? मुझे इस तरह उनके घर में नहीं जाना चाहिए था।

दिलीप साहब की बहन से की थी रिक्वेस्ट- धर्मेंद्र

धर्मेंद्र ने आगे लिखा कि इस घटना के करीब 6 साल बाद एक टैलेंट कॉम्पिटिशन जीतने की वजह से उन्हें कुछ सेलिब्रिटीज से मिलने का मौका मिला। जिसके कारण उनकी मुलाकात दिलीप कुमार की बहन से हुई।

धर्मेंद्र ने कहा- मैंने दिलीप साहब की बहन को जाते हुए देखा और मैं उनके पीछे दौड़ा और उनसे रिक्वेस्ट की कि वे मुझे दिलीप साहब से मिलवा दें। मैंने उनको बताया कि मुझे लगता है कि दिलीप साहब मेरे भाई हैं। इसके बाद धर्मेंद्र को दिलीप कुमार से मिलने का मौका मिला वो भी इनविटेशन के साथ उन्हें अपनी किस्मत पर खुद यकीन नहीं हो रहा था।

बाद में घर पर आने का इनविटेशन मिला- धर्मेंद्र

धर्मेंद्र ने लिखा- जब मैं जा रहा था, तो वह मुझे ऊपर अपने कमरे में ले गए और अपनी अलमारी से मुझे एक स्वेटर दिया क्योंकि वहां थोड़ी ठंड थी और उन्होंने देखा था कि मैंने सिर्फ एक पतली सी शर्ट पहनी हुई थी। उन्होंने मुझे गले लगाया और गेट तक मुझे छोड़ने कि लिए आए थे।

धर्मेंद्र को आखिरी बार फिल्म तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया में देखा गया था

धर्मेंद्र को आखिरी बार फिल्म तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया में देखा गया था

फिल्म बंगाली फिल्म पारी में दोनों ने साथ काम किया

धर्मेंद्र और दिलीप कुमार ने बंगाली फिल्म पारी में साथ काम किया था, जिसे बाद में हिंदी में अनोखा मिलन नाम से बनाया गया था। धर्मेंद्र को आखिरी बार फिल्म तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया में देखा गया था। फिल्म 9 फरवरी 2024 को रिलीज हुई थी। जल्द ही वह फिल्म अपने 2 और इक्कीस में नजर आएंगे।

खबरें और भी हैं…

Source link
#छपकर #दलप #कमर #क #घर #म #घस #गए #थ #धरमदर #कह #म #बचपन #स #उनक #बड #फन #बगल #फलम #पर #म #सथ #कम #कय
2025-02-09 00:30:00
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Fentertainment%2Fbollywood%2Fnews%2Fdharmendra-had-secretly-entered-dilip-kumars-house-134438217.html