0

छैयां-छैयां-2 गाना बना तो शिल्पा शिरोडकर को कास्ट करेंगी फराह: पहले ओवरवेट की वजह से रिजेक्ट किया था, कोरियोग्राफर बोलीं- आज भी इसका पछतावा है

40 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

कोरियोग्राफर-डायरेक्टर फराह खान ने एक्ट्रेस शिल्पा शिरोडकर से वादा किया है कि जब कभी ‘छैयां-छैयां 2’ गाना बना तो वो उसमें उन्हें जरूर कास्ट करेंगी। फराह ने कहा- छैयां-छैयां 2 में शिल्पा ही ट्रेन पर चढेंगीं। डांसर्स और शाहरुख भी होंगे।

हाल ही में फराह खान के व्लॉग में शिल्पा नजर आईं। यहां फराह ने बताया कि उन्होंने अधिक वजन की वजह से गाने ‘छैयां-छैयां’ के लिए शिल्पा को रिजेक्ट कर दिया था। उन्होंने कहा- हालांकि अब तुम बहुत पतली हो गई हो। बहुत सुंदर लग रही। मुझे तुम्हें रिजेक्ट करने का पछतावा भी है।

शिल्पा ने कहा था- ‘छैयां-छैयां’ न मिलने का अफसोस है, लेकिन भगवान ने उससे ज्यादा दिया

शिल्पा ने कुछ समय एक इंटरव्यू में कहा था- मेरे पास ‘छैयां-छैयां’ गाने का ऑफर आया था। लेकिन मेरा वेट ज्यादा था। मुझे बॉडी पर 15 दिन काम करने के लिए कहा गया था। लेकिन बाद में जब मेकर्स की तरफ से कुछ लोग मुझसे मिलने आए तो कहा कि आप में बहुत ज्यादा बदलाव नहीं आया है। नतीजतन मेरी जगह गाने में मलाइका अरोड़ा को फीचर किया गया।

मुझे हमेशा इस बात का बुरा लगेगा कि मुझे ‘छैयां-छैयां’ नहीं मिली, लेकिन भगवान ने मुझे और भी बहुत दिया है। वह अब भी दे रहे हैं।

1998 की फिल्म 'दिल से' के गाने ‘छैयां-छैयां’ में शाहरुख खान के साथ मलाइका अरोड़ा को फीचर किया गया था।

1998 की फिल्म ‘दिल से’ के गाने ‘छैयां-छैयां’ में शाहरुख खान के साथ मलाइका अरोड़ा को फीचर किया गया था।

फिल्म सनम बेवफा से शिल्पा को मिली पॉपुलैरिटी

शिल्पा 90 के दशक की फेमस एक्ट्रेस थीं। उन्हें फिल्म ‘बेवफा सनम’ से बहुत पॉपुलैरिटी मिली थी। फिल्म का गाना ‘दिल तोड़ के हंसती हो मेरा’ काफी फेमस हुआ था। इसके अलावा उन्होंने आंखें, गोपी किशन, प्रतीक्षा और किशन कन्हैया जैसी फिल्मों में काम किया। 2000 में उन्होंने ब्रिटेन के बैंकर अपरेश रंजीत से शादी करके फिल्मों से ब्रेक ले लिया।

फिर 2013 में उन्होंने टीवी सीरियल एक मुट्ठी आसमान के साथ कमबैक किया। उन्होंने इसके बाद एक और टीवी सीरियल ‘सिलसिला प्यार का’ में काम किया। शिल्पा ने 2020 में रिलीज हुई फिल्म गन्स ऑफ बनारस के साथ फिल्मों में वापसी की। कुछ समय पहले उन्हें बिग बॉस-18 में देखा गया था।

Source link
#छयछय2 #गन #बन #त #शलप #शरडकर #क #कसट #करग #फरह #पहल #ओवरवट #क #वजह #स #रजकट #कय #थ #करयगरफर #बल #आज #भ #इसक #पछतव #ह
2025-02-17 00:30:17
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Fentertainment%2Fbollywood%2Fnews%2Ffarah-khan-to-cast-shilpa-shirodkar-in-chhaiyan-chaiyan-2-134485226.html