0

छोटे किसानों को बोनस देने की तैयारी: CM ने कहा- अपने स्तर पर फसल बेचने वाले किसानों को बोनस देने का लेंगे निर्णय – Bhopal News

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि ऐसे छोटे किसान जिनकी फसलों की खरीदी सरकार के माध्यम से नहीं हो पाती और वे अपने स्तर से फसल बेच देते हैं, उन्हें प्रति हेक्टेयर बोनस राशि देने को लेकर जल्दी ही निर्णय लिया जाएगा। इस संबंध में विचार कर उन किसानों

.

बीजेपी के संकल्प पत्र में किया था वादा

सीएम मोहन यादव ने कहा है कि किसानों की दृष्टि से सरकार ने तय किया है कि किसान धान बेचने के लिए अभी न लाएं। इसे आगे की तारीख में एडजस्ट करेंगे। बीजेपी के संकल्प पत्र में कहा गया था कि किसानों की आय बढ़ाने के लिए बोनस देने का काम करेंगे। प्रति हेक्टेयर राशि देकर ऐसे छोटे किसान जो अपनी फसल बेचने के लिए नहीं आ पाते हैं उन्हें सरकार बोनस के रूप में मदद देगी।

इसके लिए सरकार काम कर रही है और जल्दी ही इसको लेकर ऐलान किया जाएगा। छोटे किसानों को फसल का सही दाम नहीं मिल पाने की शिकायतें आती हैं, इसलिए सरकार इस दिशा में गंभीरता से काम कर रही है।

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा-

प्राकृतिक आपदा से फसलों की क्षति के प्रावधान के अनुसार किसानों को राहत राशि दी जाएगी। देश के साथ प्रदेश में भी मौसम बदला है। किसानों के किसी भी संकट में सरकार संवेदनशील होकर उनके साथ खड़ी है। कोई नुकसान होता है, ओला-पाला की स्थिति बनती है तो कलेक्टर की माध्यम से मदद करेंगे। मौसम ठंडा है, फसल भी बचाना है और व्यक्ति भी बचाना है। बोरवेल खुले न रखें, अगर कहीं ऐसी स्थिति हो तो इसकी जानकारी दें।

QuoteImage

#छट #कसन #क #बनस #दन #क #तयर #न #कह #अपन #सतर #पर #फसल #बचन #वल #कसन #कबनस #दन #क #लग #नरणय #Bhopal #News
#छट #कसन #क #बनस #दन #क #तयर #न #कह #अपन #सतर #पर #फसल #बचन #वल #कसन #कबनस #दन #क #लग #नरणय #Bhopal #News

Source link