मुरैना के नेशनल हाईवे क्रमांक 44 पर छौंदा टोल प्लाजा के पास शुक्रवार को एक व्यक्ति की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। वह मुरैना से बानमौर अपने घर जा रहा था। हादसा शाम के समय 6:30 बजे हुआ।
.
जानकारी के अनुसार, पंचम सिंह कुशवाहा, पिता बबलू कुशवाह, (60) मुरैना से बानमोर अपने घर जा रहा था। छौंदा टोल प्लाजा के आगे RTO ऑफिस के पास एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने उसमें टक्कर मार दी। इससे मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
थाना सिविल लाइन में पदस्थ उप निरीक्षक प्रीती जादौन ने बताया, स्थानीय लोगों की सूचना पर सिविल लाइन थाना पुलिस मौके पर पहुंची और एम्बुलेंस की मदद से शव को पोस्टमॉर्टम हाउस पहुंचाया। कल पीएम होगा।
#छद #टल #पलज #क #पस #वहन #न #टककर #मर #यवक #क #मक #पर #मत #मरन #स #बनमर #घर #लटत #समय #हदस #हआ #Morena #News
#छद #टल #पलज #क #पस #वहन #न #टककर #मर #यवक #क #मक #पर #मत #मरन #स #बनमर #घर #लटत #समय #हदस #हआ #Morena #News
Source link