0

जंगली सूअर ने किया मजदूर पर हमला: दमोह में मक्के की फसल की रखवाली कर रहा था, हालत गंभीर – Damoh News

दमोह के ग्वारी गांव के पास मक्के की फसल की रखवाली कर रहे मजदूर पर जंगली सूअर ने हमला कर दिया। इसमें युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को जिला अस्पताल लाया गया। उसके सिर, हाथ, पेट पेट में गहरे घाव के निशान हैं। प्राथमिक उपचार के बाद उसे जबलपुर मेडिक

.

जानकारी के अनुसार ग्वारी गांव निवासी लालचंद पटेल पिता रंगीला सोमवार दोपहर खेत में फसल की रखवाली कर रहा था। इसी दौरान अचानक पास के जंगली इलाके से एक जंगली सूअर खेत में घुस आया। मजदूर संभल पाता, इससे पहले ही सूअर ने लालचंद पर हमला कर दिया।

#जगल #सअर #न #कय #मजदर #पर #हमल #दमह #म #मकक #क #फसल #क #रखवल #कर #रह #थ #हलत #गभर #Damoh #News
#जगल #सअर #न #कय #मजदर #पर #हमल #दमह #म #मकक #क #फसल #क #रखवल #कर #रह #थ #हलत #गभर #Damoh #News

Source link