अफसरों के साथ करी संयुक्त बैठक
सांसद लालवानी ने बताया कि उनके कार्यालय में रेल व वन विभाग के अफसरों की संयुक्त बैठक की गई। इसमें दोनों विभागों के अधिकारियों को समस्या खत्म करने के निर्देश दिए। रेलवे के सहायक कार्यपालक इंजीनियर राजीव अग्रवाल ने कहा, वन विभाग से जमीन नहीं मिलने पर काम अटका है। डीएफओ वीरेंद्र पटेल ने बताया कि पेड़ों को गिनना, पर्याप्त सीमांकन आदि के कार्य में स्टाफ की कमी आ रही है। सांसद लालवानी ने रेलवे को अतिरिक्त स्टाफ लगाने के निर्देश दिए।
वन विभाग करेगा पौधरोपण
इंदौर वन विभाग को रेलवे को जमीन देने के एवज में 571 हेक्टेयर जमीन झाबुआ, 100 हेक्टेयर आलीराजपुर और 238 हेक्टेयर जमीन धार सेक्शन से लेना है। इस जमीन पर इंदौर का वन विभाग पौधरोपण करेगा।
इस पर सांसद लालवानी ने पहले झाबुआ डीएफओ, फिर डीएफओ अलीराजपुर व अंत में डीएफओ धार को फोन लगाया और निर्देश दिए कि जमीन अविलंब ट्रांसफर करने के लिए जरूरी कदम उठाएं। तीनों अधिकारियों ने 15 दिन में आवश्यक कार्यवाही करने का आश्वासन दिया। बैठक में रामस्वरूप मूंदड़ा व विशाल गिदवानी भी मौजूद थे।
Source link
#जगल #क #करण #नह #शर #हआ #खडव #रल #परजकट #वन #वभग #मग #रह #जमन #Khandwa #Rail #Project #start #forests
https://www.patrika.com/indore-news/khandwa-rail-project-did-not-start-because-of-forests-19409786