जंगल में बने तालाबों का निरीक्षण करते बंडा विधायक।
सागर की बंडा विधानसभा क्षेत्र में स्थित गिदवानी वन बीट में बने तालाबों का बंडा विधायक वीरेंद्र सिंह लोधी ने निरीक्षण किया। इस दौरान रानीपुरा के पास जंगल में बना तालाब क्षतिग्रस्त हालत में मिला। बारिश में तालाब का वेस्टवेयर बह गया। तालाबों की स्थितिया
.
जानकारी के अनुसार बंडा विधानसभा क्षेत्र में उत्तर वन मंडल की गिदवानी वन बीट में रानीपुरा के पास जंगल में वर्ष 2023 में दो तालाबों का निर्माण कराया गया था। लेकिन दूसरी ही बारिश में तालाब का वेस्टवेयर बह गया। जिससे तालाब में पानी नहीं रुका। इसी बीच बंडा विधायक वीरेंद्र सिंह ने तालाबों का निरीक्षण किया।
जंगल में बने तालाब का वेस्टवेयर बहा।
उन्होंने तालाब का वेस्टवेयर बहा देख निर्माण कार्य में लापरवाही की बात कहते हुए नाराजगी जताई। विधायक लोधी ने कहा कि जंगल में बने तालाब का निरीक्षण किया है। एक तालाब का वेस्टवेयर बहा है। कार्य में लापरवाही करने वालों के खिलाफ कार्रवाई कराई जाएगी। शासन के पैसों का दुरुपयोग नहीं करने दिया जाएगा। वन परिक्षेत्र अधिकारी शुभम जैन ने बताया अतिवृष्टि के चलते तालाब के किनारे का हिस्सा क्षतिग्रस्त हुआ है। जिसकी मरम्मत जल्द कर ली जाएगी।
वन विभाग की टीम के साथ तालाबों का निरीक्षण करने पहुंचे बंडा विधायक।
#जगल #म #बन #तलब #बह #वधयक #बलकररवई #करएग #सगर #क #बड #वधयक #न #कय #जगल #म #बन #तलब #क #नरकषण #नरजग #जतई #Sagar #News
#जगल #म #बन #तलब #बह #वधयक #बलकररवई #करएग #सगर #क #बड #वधयक #न #कय #जगल #म #बन #तलब #क #नरकषण #नरजग #जतई #Sagar #News
Source link