मगरोन थाना क्षेत्र में दर्ज गुम इंसान के परिजनों द्वारा इमलीपुरा में मिली राख, हड्डियां, अन्य साक्ष्य को जागेश्वर अठया का बताया है। एसडीओपी हटा प्रशांत सिंह सुमन का कहना है कि पीएम ओर जांच उपरांत ही स्पष्ट कह पाएंगे कि उक्त हड्डियां और राख मानव को जलाने की है या अन्य किसी की। पुलिस जांच कर रही है।
By Navodit Saktawat
Publish Date: Tue, 11 Feb 2025 07:10:10 PM (IST)
Updated Date: Tue, 11 Feb 2025 07:17:11 PM (IST)
HighLights
- मगरोन थाना क्षेत्र में दर्ज गुम इंसान की हत्या ओर जलाने का संदेह।
- मौके पर पहुंची डॉग स्क्वाड, एफएसएल टीम और अन्य अधिकारी।
- पता लगाने के लिए अब पुलिस साक्ष्य एकत्रित कर जांच कर रही है।
दमोह के रजपुरा थाना क्षेत्र के सिंगपुर ग्राम पंचायत अंतर्गत इमलीपुरा में शव के जलने के अवशेष मिलने पर सनसनी फैल गई। सूचना के बाद हटा एसडीओपी प्रशांत सिंह सुमन, नायब तहसीलदार बटियागढ़ योगेंद्र चौधरी, रजपुरा थाना प्रभारी शत्रुघन दुबे ,एफएसएल टीम से निखिल ओर डॉग स्क्वाड द्वारा पहुंचकर साक्ष्य एकत्रित किए। मौके पर जांच टीम को जमीन से 50 फीट नीचे पत्थरों में राख सहित कुछ हड्डियां और जले हुए मोबाइल की प्लेट मिली जिसे जब्त कर पोस्ट मार्टम के लिए बटियागढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया। एसडीओपी प्रशांत सिंह सुमन के अनुसार जांच उपरांत ही स्पष्ट हो पाएगा कि मिले अवशेष मानव के है या अन्य कोई है।
परिजनों ने तलाशी राख
- 9 फरवरी 2025 को मगरोंन थाना में एक गुम इंसान का प्रकरण दर्ज किया गया था।
- इसमें उल्लेखित किया गया था कि कनौरा रामनगर निवासी जागेश्वर अठया उम्र 37 वर्ष 6 फरवरी 2025 से लापता है।
- आखिरी कॉल अपने पुत्र श्याम सुन्दर अठया किया था और यह बताया था कि वह गांव के भगत बसयान के साथ जंगल में पार्टी कर रहा है।
- इसके बाद जागेश्वर घर नहीं आया और फोन बंद हो गया। रिश्तेदारी में तलाश करने पर जागेश्वर नहीं मिला।
- वहीं परिजनों द्वारा जब जंगल में सर्चिंग की गई तो उन्हें एक जंगली नाले में पत्थरों के बीच राख जिसमें हड्डियां और मोबाइल के जले अवशेष मिले।
- इसकी सूचना रजपुरा पुलिस को दी गई। पुलिस द्वारा साक्ष्य एकत्रित कर जांच की जा रही है।
हत्या का जताया संदेह
परिजनों के अनुसार जागेश्वर के साथ धोखा हुआ है और उसे मारा गया है। पुलिस में दर्ज गुम इंसान जागेश्वर के पुत्र श्याम सुन्दर अठया के अनुसार उनके साथ घटना की गई है। वह अन्य स्वजन दिलीप के अनुसार उनके जीजा के साथ धोखा कर हत्या की गई। मौके पर मिले साक्ष्य बता रहे कि मिली हड्डियां, मोबाइल और अन्य एक प्रत्यक्षदर्शी के अनुसार उसके जीजा जागेश्वर को ही जलाया गया है।
मेरे समक्ष राख, हड्डियां, मोबाइल के कुछ साक्ष्य जब्त हुए है। प्रथम दृष्टया में मानव को जलाया जाना प्रतीत हो रहा है। बाकी जांच उपरांत ही कुछ कह पाएंगे ।
योगेंद्र चौधरी, नायब तहसीलदार बटियागढ़
https%3A%2F%2Fwww.naidunia.com%2Fmadhya-pradesh%2Fdamoh-ashes-and-bones-found-in-forest-suspicion-of-missing-person-being-murdered-and-burnt-8379892
#जगल #म #मल #रख #और #हडडय #गम #इसन #क #हतय #कर #जलन #क #आशक
https://www.naidunia.com/madhya-pradesh/damoh-ashes-and-bones-found-in-forest-suspicion-of-missing-person-being-murdered-and-burnt-8379892