0

जंगल में लकड़हारे पर भालू का हमला: नागौद रेंज के गढ़वा जंगल में गया था लकड़ी लेने, ग्रामीणों ने शोर मचा कर शिकंजे से छुड़ाया – Satna News

Share

सतना के जंगलों में हिंसक वन्य प्राणियों की बहुलता इंसानी जिंदगियों के लिए लगातार खतरा बनती जा रही हैं। मझगवां के बाद अब नागौद रेंज के जंगल में भी भालू ने एक ग्रामीण को अपने पंजों में दबोच कर जख्मी कर दिया है।

.

सतना वन मंडल के नागौद वन परिक्षेत्र (रेंज ) अंतर्गत पहाड़ी वन चौकी की खगहा बीट के गढ़वा जंगल मे भालू ने लकड़हारे पर हमला कर दिया। भालू के हमले में बिन्दा कोल बुरी तरह घायल हुआ है। उसे इलाज के लिए उचेहरा अस्पताल ले जाया गया है।

बताया जाता है कि सोमवार की दोपहर बिन्दा कोल हमेशा की तरह लकड़ी बीनने गढ़वा जंगल में गया था। उसके साथ कुछ अन्य लोग भी थे लेकिन वे दूसरी तरफ लकड़ियां बीन रहे थे। इसी बीच भालू ने बिन्दा पर हमला कर दिया। भालू ने उस पर अपने पंजों से वार करना शुरू कर दिया। बिन्दा ने बचाव की कोशिश की लेकिन भालू ने उसे छोड़ा नहीं।

इसी बीच चीख और शोर सुनकर जंगल मे रहे अन्य ग्रामीण भी उधर पहुंचे और उन्होंने नजारा देख कर शोर मचाना शुरू कर दिया जिससे भालू बिन्दा को छोड़कर भाग गया। ग्रामीणों ने घटना की सूचना डिप्टी रेंजर भारत सिंह नागर को दी। डिप्टी रेंजर मौके पर पहुंचे। उन्होंने घायल को बिन्दा को इलाज के लिए उचेहरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा।

ग्रामीणों को किया अलर्ट

लकड़हारे पर भालू के हमले की इस घटना के बाद वन विभाग ने एहतियाती इंतजाम शुरू कर दिए हैं। मैदानी अमले को सतर्क कर गश्त बढा दी गई है। जंगल से लगे झिरिया,कारीमाटी,मोहन्ना, तिघरा पाठा आदि गांवों में मुनादी करा कर ग्रामीणों को जंगल मे न जाने की सूचना, समझाइश दी जा रही है।

लकड़हारे को उसके साथी अस्पताल लेकर पहुंचे।

#जगल #म #लकड़हर #पर #भल #क #हमल #नगद #रज #क #गढ़व #जगल #म #गय #थ #लकड़ #लन #गरमण #न #शर #मच #कर #शकज #स #छड़य #Satna #News
#जगल #म #लकड़हर #पर #भल #क #हमल #नगद #रज #क #गढ़व #जगल #म #गय #थ #लकड़ #लन #गरमण #न #शर #मच #कर #शकज #स #छड़य #Satna #News

Source link