टाइगर का मूवमेंट नहीं दिखाई देने से शनिवार को चंदनपुरा का बंद रास्ता खोल दिया गया।
भोपाल के चंदनपुरा में दो गायों का शिकार करने वाले 2 टाइगर संभवत: जंगल में लौट गए हैं। शनिवार को इलाके में उनका मूवमेंट नहीं दिखा। ना ही उन्होंने कोई शिकार किया। इधर, वन विभाग ने भी दोनों बंद रास्ते खोल दिए हैं, लेकिन दोनों टाइगर की सर्चिंग अब भी जारी
.
बता दें कि शुक्रवार सुबह दो बाघ एक कार (स्कॉर्पियो) के सामने आ गए थे। इससे ड्राइवर ने संतुलन खो दिया और कार पेड़ से टकरा गई थी। इन बाघों ने 24 घंटे में 2 गायों का शिकार भी किया। इसके चलते शुक्रवार को वन विभाग ने चंदनपुरा इलाके की सड़क को बंद कर दिया था।
बाघों की मौजूदगी के चलते वन विभाग ने शुक्रवार को चंदनपुरा का रास्ता बंद कर दिया था।
4 दिन से इलाके में थी मौजूदगी बाघ मित्र राशिद नूर ने बताया कि 4 दिन से चंदनपुरा, जागरण लेक सिटी के पास, मदरबुल फार्म के आसपास के इलाकों में टाइगर का मूवमेंट देखने को मिल रहा था। ये टाइग्रेस टी-123 की संतान ही हैं। दो गायों का शिकार भी कर चुके हैं। शनिवार को इनकी मौजूदगी इलाके में देखने को नहीं मिली। संभवत: वे जंगल में लौट गए हैं।
इलाके में आवाजाही बंद करें वन विभाग बता दें कि टाइगर सड़क पर भी आ रहे हैं। दूसरी ओर, यहां पर लापरवाही बरती जा रही है। लोग मॉनिंग और इवनिंग वॉक के लिए जंगली क्षेत्र में पहुंच रहे हैं। वहीं, देर रात तक गाड़ियों की आवाजाही भी बनी हुई है। ऐसे में कोई हादसा हो सकता है। इसलिए वन विभाग इलाके में लोगों की आवाजाही बंद करें।
टाइगर ने दो गायों का शिकार भी किया था।
वाल्मी से मदरबुल फार्म तक टाइगर का मूवमेंट बता दें कि वाल्मी से मदरबुल फार्म तक टाइगर का मूवमेंट रहता है। इस इलाके में कई बाघ हैं। मदरबुल फार्म में बाघ गायों का शिकार भी कर चुके हैं।
#जगल #म #वपस #लट #टइगर #लकन #सरचग #जर #वन #वभग #न #रसत #खल #भपल #क #चदनपर #म #गय #क #कय #थ #शकर #Bhopal #News
#जगल #म #वपस #लट #टइगर #लकन #सरचग #जर #वन #वभग #न #रसत #खल #भपल #क #चदनपर #म #गय #क #कय #थ #शकर #Bhopal #News
Source link