0

जज्बा देश सेवा का: अग्निवीर बनने सागर आए युवाओं के लिए वाहन, खाने-पीने और ठहरने की निशुल्क व्यवस्था की – Sagar News

जयसिंह फैंस क्लब के सदस्य जो अभ्यर्थियों के लिए व्यवस्था कर रहे हैं।

अगर आप देश व समाज के लिए कुछ करना चाहते हैं तो समाजसेवा के कई रूप होते हैं। समाज में रहते हुए समाज के लिए सेवा कार्य करना उतना ही जरूरी है जितना किसी मकान में रहते हुए उसका मेंटेनेंस करना।

.

यह कहना है समाजसेवी जण्डेल सिंह गुर्जर का, जो देश और समाज की सेवा करने के लिए राजनीति पद के मोहताज नहीं हैं। सेना में भर्ती होने के लिए सोमवार से इंदिरा गांधी इंजीनियरिंग कॉलेज में अग्निवीरों का फिजिकल टेस्ट शुरू होने वाला है। इसमें शिवपुरी, ग्वालियर, मुरैना से सैकड़ों अभ्यर्थी टेस्ट देने सागर आ रहे हैं।

गुर्जर का प्रेम अपनी जन्मभूमि से आए युवाओं की सफलता के लिए कुछ इस तरह से उमड़ा कि उन्होंने उन अग्निवीरों की सेवा के लिए स्वयं को समर्पित कर दिया। शिवपुरी से आने वाले युवाओं सहित अन्य युवाओं के लिए उनके वाहन रेलवे स्टेशन पर लेने जाएंगे। इनके लिए उन्होंने रुकने, खाने-पीने, नाश्ते के अलावा आर्मी कैंप तक छोड़ने का सारा निशुल्क प्रबंध स्वयं के व्यय पर किया गया है।

अभ्यर्थियों के लिए यह मिलेंगी सुविधाएं

युवा मेहमानों की खातिरदारी के लिए प्रतिदिन सुबह से लेकर देर रात तक परिवार के सदस्य की तरह व्यवस्थाएं की गई हैं। लकी नायक व संदीप राय ने बताया कि सुबह बच्चों के लिए दूध एवं केले का नाश्ता दिया जाएगा। दोपहर में सब्जी, पूड़ी के भोजन की व्यवस्था की गई है। रात में हल्के भोजन की व्यवस्था रहेगी। अभिषेक दुबे ने बताया कि जिन युवाओं ने कभी सागर देखा ही नहीं था, उन्हें घर से बाहर भी घर के सदस्य की तरह प्रेम मिलेगा।

दो साल पहले भी कराई थी निशुल्क व्यवस्था

14 अक्टूबर 2022 को सेना में अग्निवीरों की भर्ती हुई थी। इसके लिए सागर में फिजिकल टेस्ट सेंटर बनाया गया था। इसमें भी अग्निवीर बनने सागर आए युवाओं को खाने-पीने व ठहरने की निशुल्क व्यवस्था जय भैया फैंस क्लब द्वारा की गई थी। समाजसेवी जण्डेल सिंह गुर्जर जय नरवर-मगरोनी के मूल निवासी हैं। किंतु उन्होंने अपने व्यापार को सागर जिले में स्थापित कर एक अलग पहचान बनाई है। उनका अपने क्षेत्रवासियों के लिए प्रेम यथावत है।

#जजब #दश #सव #क #अगनवर #बनन #सगर #आए #यवओ #क #लए #वहन #खनपन #और #ठहरन #क #नशलक #वयवसथ #क #Sagar #News
#जजब #दश #सव #क #अगनवर #बनन #सगर #आए #यवओ #क #लए #वहन #खनपन #और #ठहरन #क #नशलक #वयवसथ #क #Sagar #News

Source link