0

जज के बंगले पर हुई चोरी: पुलिस ने टीम बनाकर 24 घंटे के अंदर आरोपी को पकड़ा; सिलेंडर, मेडल और घड़ी चोरी की थी – Betul News

बैतूल के कोतवाली थाना इलाके में एक जज के बंगले पर हुई चोरी के आरोपी को पुलिस ने 24 घंटे में पकड़ लिया। आरोपी बंगले से कई मेडल, घड़ी और सिलेंडर चुरा ले गया था। पुलिस ने उसे चोरी का सिलेंडर बेचते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। घटना 17 नवंबर की रात की है।

.

इस मामले के जांच अधिकारी नितिन चौहान और एसपी के मीडिया प्रभारी आबिद अंसारी ने बताया कि 17 तारीख की रात ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी के घर चोरी हुई थी। जिसके आरोपी को पकड़ लिया गया है।

पुलिस के मुताबिक 17 नवंबर को सूरज पिता चन्द्रकुमार नवरेती ने थाना कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई कि उनके बंगले से दो गैस सिलेंडर चोरी हो गए। नवरेती ने पुलिस को बताया कि सुबह 9:30 बजे बंगले के पीछे का दरवाजा खुला मिला और गैस सिलेंडर गायब थे।

पुलिस ने की टीम गठित

जज के घर हुई घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस टीम का गठन किया गया। टीम ने चोरी किए गए सामान और आरोपी की तलाश शुरू की। मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति खाली सिलेंडर बेचने की बात कर रहा है और शिवाजी ऑडिटोरियम के पास खड़ा है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर संदिग्ध व्यक्ति को हिरासत में लिया। पूछताछ में उसने अपना नाम निहाल धुर्वे पिता राकेश धुर्वे (23) चुन्नीढाना बताया।संदिग्ध ने पूछताछ में अपराध स्वीकार किया और चोरी के सिलेंडरों के अलावा बंगले से एक काले रंग का स्पीकर, हाथ घड़ी, और काले रंग का बक्सा (जिसमें सोने जैसे तमगे लगे थे) चुराने की बात कबूल की।

पकड़ा गए आरोपी पर पहले भी अपराध दर्ज

जांच अधिकारी नितिन चौहान ने बताया कि पकड़े गए आरोपी पर पहले भी शहर के कोतवाली और गंज थाना क्षेत्र में शांति भंग करने, चोरी जैसे अपराध दर्ज है। उसे पकड़ने के लिए टीआई रविकांत डहरिया के अलावा वे स्वयं, एएसआई नरेंद्र उईके और प्रधान आरक्षक दिनेश निमोड़ा शामिल थे।

#जज #क #बगल #पर #हई #चर #पलस #न #टम #बनकर #घट #क #अदर #आरप #क #पकड #सलडर #मडल #और #घड #चर #क #थ #Betul #News
#जज #क #बगल #पर #हई #चर #पलस #न #टम #बनकर #घट #क #अदर #आरप #क #पकड #सलडर #मडल #और #घड #चर #क #थ #Betul #News

Source link