नेशनल मूवमेंट फॉर ओल्ड पेंशन स्कीम के प्रांतीय सम्मेलन की तैयारियां शुरू हो गई हैं। सम्मेलन जनवरी 2025 में भोपाल में आयोजित किया जाएगा। सोमवार को संगठन के भोपाल जिला अध्यक्ष सुरसरि प्रसाद पटेल जनजातीय अनुसंधान एवं विकास संस्था पहुंचे और वहां के कर्मच
.
पटेल ने कहा कि बुढ़ापा सुख से गुजारने के लिए पुरानी पेंशन जरूरी है और इस आंदोलन को पूरी ताकत से सहयोग करें। उन्होंने कहा कि सम्मेलन में जरूर आएं और अपनी जिज्ञासा शांत करें। उल्लेखनीय है कि भोपाल में ही सम्मेलन आयोजित होना है। इस मौके पर हेमराज चौहान, गणेश बुंदेला, कमलेश वर्मा, संदीप मरावी, माधव विश्वकर्मा, सतीश अहिरवार, अनिल नागर, शालिनी सिंह कुशवाहा, लक्ष्मी नारायण लाखेड़ा, प्रदीप सोनकर उपस्थित थे।
Source link
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Flocal%2Fmp%2Fbhopal%2Fnews%2Fansar-ali-became-the-chairman-of-nmops-in-tribal-research-institute-134208926.html
#जनजतय #अनसधन #ससथ #म #NMOPS #क #अधयकष #बन #असर #अल #परतय #सममलन #क #तयरय #पर #करमचरय #स #हई #चरच #Bhopal #News