0

जनजातीय संग्रहालय भोपाल में फायर सेफ्टी पर प्रशिक्षण: सुगम इन्फॉर्मटिक्स ने छात्रों को दिया लाइव डेमो – Bhopal News

सुगम इन्फॉर्मटिक्स भोपाल द्वारा जनजातीय संग्रहालय में आज एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें छात्रों को आग लगने के समय बचाव के उपायों के बारे में बताया गया। इस दौरान संस्थान के डायरेक्टर धीरज निगम और फायर सेफ्टी एक्सपर्ट विनय शर्मा ने आग बुझ

.

धीरज निगम ने इस अवसर पर कहा, “अक्सर देखा गया है कि आग लगने की स्थिति में फायर एक्सटिंगुइशर उपलब्ध होने के बावजूद उसका सही उपयोग नहीं किया जाता, जिससे जान-माल का बड़ा नुकसान होता है। इसी कारण हमने निर्णय लिया कि अपने संस्थान के सभी छात्रों और स्टाफ को इसकी ट्रेनिंग दी जाए।”

इस लाइव डेमो के दौरान छात्रों ने फायर सेफ्टी एक्सपर्ट से कई सवाल पूछे और आग बुझाने के सही तरीके समझे। कार्यक्रम में छात्रों की सक्रिय भागीदारी देखी गई।

#जनजतय #सगरहलय #भपल #म #फयर #सफट #पर #परशकषण #सगम #इनफरमटकस #न #छतर #क #दय #लइव #डम #Bhopal #News
#जनजतय #सगरहलय #भपल #म #फयर #सफट #पर #परशकषण #सगम #इनफरमटकस #न #छतर #क #दय #लइव #डम #Bhopal #News

Source link