सतना जिले के सिंहपुर थाना क्षेत्र में सोहावल ब्लॉक की जनपद सदस्य के पति की लाश संदिग्ध परिस्थितियों में पड़ी मिली। जबकि उसके साथ रहा दोस्त लापता है। उसकी बाइक शव के पास ही मिली है। पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम के लिए भेज जांच शुरू कर दी है।
.
जानकारी के मुताबिक, सोहावल ब्लॉक की जनपद पंचायत सदस्य काशी बाई के पति लक्ष्मण कोल (56) निवासी गोंडा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। उसका शव सिंहपुर थाना अंतर्गत ग्राम दुर्गापुर में पंचायत भवन के पास सड़क किनारे खाई में पड़ा पाया गया। शव बाइक के नीचे दबा था।
लक्ष्मण कोल के शरीर पर एक्सीडेंट जैसी सामान्य चोट के निशान थे। शुक्रवार की सुबह शव पड़ा होने की सूचना ग्रामीणों ने सिंहपुर थाना पुलिस को दी। थाना प्रभारी अजय मौके पर पहुंचे। फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया गया और मौका-मुआयना के बाद शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया।
सिंहपुर थाना प्रभारी अजय ने बताया कि लक्ष्मण कोल गुरुवार की दोपहर अपने दोस्त और दुर्गापुर में पदस्थ शिक्षक भास्कर कोल के साथ उसकी बाइक पर सवार हो कर निकला था। रात में दोनों ही लौट कर अपने घर नहीं पहुंचे। सुबह लक्ष्मण कोल का शव पड़ा पाया गया लेकिन, शिक्षक भास्कर का कहीं पता नहीं है।
जबकि, उसकी बाइक लक्ष्मण के शव के पास ही पड़ी पाई गई है। भास्कर का मोबाइल फोन भी स्विच ऑफ है। टीआई ने बताया कि पुलिस घटना की जांच के साथ ही भास्कर की भी तलाश कर रही है। पुलिस इस तथ्य की भी जांच कर रही है कि अगर लक्ष्मण की मौत एक्सीडेंट से ही हुई है तो भास्कर आखिर कहां गया ?
#जनपद #सदसय #क #पत #क #सदगध #मत #सड़क #कनर #मल #शव #सथ #गय #शकषक #लपत #जच #जर #Satna #News
#जनपद #सदसय #क #पत #क #सदगध #मत #सड़क #कनर #मल #शव #सथ #गय #शकषक #लपत #जच #जर #Satna #News
Source link