0

जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने ‘वोकल फॉर लोकल’ को बढ़ावा दिया: सांची विधायक ने फुटपाथ से की खरीदारी, मिट्टी के दीये और सजावट के सामान लिए – Raisen News

रायसेन में ‘वोकल फॉर लोकल’ को बढ़ावा देने के लिए सांची विधायक डॉ. प्रभुराम चौधरी ने धनतेरस के दिन स्थानीय दुकाओं में खरीदारी की। उन्होंने लोकल दुकानदारों को बढ़ावा देने की बात कही।

.

विधायक के अलावा नगर पालिका अध्यक्ष सविता सेन, भाजपा जिलाध्यक्ष राकेश शर्मा, कलेक्टर अरविंद दुबे, एसपी पंकज पाण्डे, जिला पंचायत सीईओ अंजू पवन भदौरिया सहित स्थानीय जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने बाजार में स्थानीय कुम्हारों और ग्रामीणों के दुकानों से दीपावली पर्व के लिए दीपक सहित अन्य सामग्री की खरीदारी की।

जन प्रतिनिधि और अधिकारी सबसे पहले वन परिसर में स्व-सहायता समूह की महिलाओं की आजीविका बाजार पहुंचे और मिट्टी के दीये, गोबर से बने दीये और अन्य सामग्री, सजावटी सामग्री, बैग आदि की खरीदारी की। इसके बाद पैदल बाजार में निकले और सड़क किनारे दीपक, सजावटी सामान, प्रसाद आदि सामग्री की खरीदारी की। वहीं, कलेक्टर अरविंद दुबे ने यूपीआई को बढ़ावा देने के उद्देश्य से ऑनलाइन पेमेंट भी किया।

मिट्टी का सामान बेचने वालों पर टैक्स नहीं लगेगा

विधायक डॉ प्रभुराम चौधरी और कलेक्टर अरविंद ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि प्रधामनंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की मंशानुरूप ‘वोकल फॉर लोकल’ को बढ़ावा देने के लिए निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि सड़क किनारे मिट्टी के दीये और अन्य सामान बेचने वालों से किसी भी प्रकार का शुल्क या टैक्स नहीं लेने का आदेश दिया गया है। सभी आनंद और उत्साह से दीपावली का पर्व मनाएं। उन्होंने सभी को धनतेरस और दीपावली पर्व की शुभकामनाएं भी दीं।

लोकल विक्रेताओं से समान खरीदने की अपील

इस मौके पर कलेक्टर अरविंद दुबे ने सभी जिलेवासियों से अपील की है कि दिवाली के त्योहार को लेकर लोकल के शिल्पकार, कुम्हारों और पथ विक्रेताओं से सामान खरीदें। जिस कारण उनकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी और लोकल के शिल्पकार को बढ़ावा भी मिलेगा।

देखिए तस्वीरें

कलेक्टर अरविंद दुबे ने मिट्टी के दीये खरीदे।

विधायक डॉ. प्रभुराम चौधरी और कलेक्टर अरविंद दुबे साथ में खरीदारी करते हुए।

विधायक डॉ. प्रभुराम चौधरी और कलेक्टर अरविंद दुबे साथ में खरीदारी करते हुए।

जिला पंचायत सीईओ अंजू भदोरिया, एडीएम श्वेता पवार और जनसंपर्क अधिकारी अनुभव सिंह ने लोकल दुकान से

जिला पंचायत सीईओ अंजू भदोरिया, एडीएम श्वेता पवार और जनसंपर्क अधिकारी अनुभव सिंह ने लोकल दुकान से

जिला पंचायत सीईओ अंजू भदोरिया ने लक्ष्मी-गणेश की मूर्ति खरीदी।

जिला पंचायत सीईओ अंजू भदोरिया ने लक्ष्मी-गणेश की मूर्ति खरीदी।

#जनपरतनधय #और #अधकरय #न #वकल #फर #लकल #क #बढ़व #दय #सच #वधयक #न #फटपथ #स #क #खरदर #मटट #क #दय #और #सजवट #क #समन #लए #Raisen #News
#जनपरतनधय #और #अधकरय #न #वकल #फर #लकल #क #बढ़व #दय #सच #वधयक #न #फटपथ #स #क #खरदर #मटट #क #दय #और #सजवट #क #समन #लए #Raisen #News

Source link