0

जनवरी अंत तक तैयार होगा साउंडप्रूफ कॉरिडोर: वन्य प्राणियों को शोर से बचाने रॉक वूल टेक्नोलॉजी से बन रही 3 मीटर ऊंची दीवार – Bhopal News

औबेदुल्लागंज-बैतूल नेशनल हाइवे पर रातापानी अभयारण्य में निर्माणाधीन 12.38 किमी के कॉरिडोर का काम अंतिम चरण में है। वन्य प्राणियों को वाहनों के शोर से दिक्कत ना हो इसके लिए साउंडप्रूफ वॉल बनाई जा रही है। रॉक वूल टेक्नॉलाजी से 3 मीटर ऊंची दीवार बनाई जा

.

रॉक वूल एक प्रकार का खनिज ऊन है, जो पत्थर को पिघलाकर बनाया जाता है। इसे फिर रेशों में बदल दिया जाता है। इसका उपयोग इमारतों में थर्मल इन्सुलेशन के लिए किया जाता है। एनएचएआई के अनुसार कॉरिडोर की रोड का काम दिसंबर अंत जबकि साउंड प्रूफ दीवार जनवरी अंत तक तैयार हो पाएगी। 417 करोड़ कॉरिडोर की लागत है।

नॉइज बैरियर का काम करेगा

साउंडप्रूफ वॉल को बनाने में इंसुलेशन मटेरियल का उपयोग किया गया है। ये हरे रंग की वाल पॉलीकार्बोनेट शीट से कवर्ड है। ये नॉइज बैरियर की तरह यहां होने वाले वाहनों को शोर को अवशोषित कर लेगी। इस हाइवे की लगत 417 करोड़ रुपए है।

#जनवर #अत #तक #तयर #हग #सउडपरफ #करडर #वनय #परणय #क #शर #स #बचन #रक #वल #टकनलज #स #बन #रह #मटर #ऊच #दवर #Bhopal #News
#जनवर #अत #तक #तयर #हग #सउडपरफ #करडर #वनय #परणय #क #शर #स #बचन #रक #वल #टकनलज #स #बन #रह #मटर #ऊच #दवर #Bhopal #News

Source link