0

जनसुनवाई में कलेक्टर ने सुनी समस्याएं: 41 मामलों पर तुरंत कार्रवाई के निर्देश दिए – rajgarh (MP) News

राजगढ़ के कलेक्टर डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा ने मंगलवार को जनसुनवाई में 41 आवेदकों की समस्याओं पर त्वरित कार्रवाई की। सभी आवेदकों की समस्या सुनी और उसके आधार पर संबंधित विभाग को दिशानिर्देश दिया गया।

.

ग्राम गुराडिया के आनंद गौतम ने नकली दवाइयों से फसल नुकसान की शिकायत की थी। जिस पर कलेक्टर ने उप संचालक कृषि को जांच का निर्देश दिया। इसी तरह ग्राम झाडमऊ के रतनलाल ने गौशाला मार्ग के दोनों ओर पानी भरने से फसल क्षति की समस्या बताई, जिस पर तहसीलदार को सर्वेक्षण के निर्देश दिए गए।

जनसुनवाई के दौरान कलेक्टर ने सभी की समस्याओं के सुना।

ग्राम बटावदा के भंवरी भाई ने भूमि सीमांकन में गड़बड़ी की शिकायत की। जिसे कलेक्टर ने अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) खिलचीपुर को सौंपी। वहीं, ग्राम बोड़ा की भूमिहीन गरीब महिला ममता ने लोक कल्याणकारी योजनाओं के लाभ की मांग की, जिस पर सीएमओ बोड़ा को जांच के निर्देश दिए गए। जबकि, ग्राम देवलीमान खालसा के भगवान सिंह ने कुंडालिया परियोजना से पानी न मिलने की शिकायत की। जिसे लेकर कलेक्टर ने जल संसाधन विभाग को आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए गए।

कलेक्टर ने सभी आवेदनों को समयसीमा में हल करने के लिए संबंधित अधिकारियों को पाबंद किया गया, ताकि नागरिकों की समस्याओं का त्वरित समाधान हो सके।

Source link
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Flocal%2Fmp%2Frajgarh%2Fnews%2Fthe-collector-listened-to-complaints-at-the-public-hearing-133948335.html
#जनसनवई #म #कलकटर #न #सन #समसयए #ममल #पर #तरत #कररवई #क #नरदश #दए #rajgarh #News