0

जनसुनवाई में पहुंची महिला ने की इच्छा मृत्यु की मांग: बोली- पति की मौत के 4 साल बाद भी नहीं मिली अनुकंपा नियुक्ति – Vidisha News

इच्छा मृत्यु की मांग को लेकर आवेदन लेकर कलेक्ट्रेट पहुंची महिला।

विदिशा में इच्छा मृत्यु की मांग को लेकर एक महिला जनसुनवाई में पहुंची, जहां उसने अधिकारियों को आवेदन देकर इच्छा मृत्यु की मांग की। अधिकारी आवेदन देकर हैरान हो गए, आखिर महिला क्यों इच्छा मृत्यु की मांग कर रही है। जब अधिकारियों ने महिला से इसका कारण जान

.

रोत हुए महिला रचना शर्मा ने बताया कि वह लटेरी की रहने वाली है और उसके पति राजकुमार शर्मा शिक्षा विभाग में वर्ग 3 शिक्षक थे। जिनकी 4 साल पहले मृत्यु हो गई थी, उनकी मौत के बाद परिवार के ऊपर आर्थिक संकट गहराने लगा। उन्हें कई प्रकार से आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। रचना ने बताया कि 3 साल हो जाने के बाद भी परिवार के किसी भी सदस्य को अनुकंपा नियुक्ति नहीं दी गई।

उन्होंने बताया कि कई बार शिक्षा विभाग के चक्कर काटे, अधिकारियों से गुहार लगाई, लेकिन उनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही है। उन्होंने बताया कि उन्हें कई प्रकार की बीमारियां हैं, जिसका इलाज चल रहा है। जिसके कारण आज वह इच्छा मृत्यु की अनुमति लेने आई है। इस दौरान महिला काफी भावुक हो गई, अधिकारी-कर्मचारियों ने उसे काफी समझाने का प्रयास किया। अधिकारियों ने रचना को जांच करके कार्रवाई करने की बात कही।

रोते हुए महिला परिसर में बैठ गई, अधिकारी उसे समझाईश देते रहे।

#जनसनवई #म #पहच #महल #न #क #इचछ #मतय #क #मग #बल #पत #क #मत #क #सल #बद #भ #नह #मल #अनकप #नयकत #Vidisha #News
#जनसनवई #म #पहच #महल #न #क #इचछ #मतय #क #मग #बल #पत #क #मत #क #सल #बद #भ #नह #मल #अनकप #नयकत #Vidisha #News

Source link