0

जनसुनवाई में पहुंची युवती ने लगाई गुहार: कहा- मनचले की हरकतों से परेशान हूं, विरोध किया तो घर पर फेंके पत्थर – Gwalior News

पीड़ित युवती के परिजन से मारपीट करता हुआ मनचला पडोसी।

ग्वालियर में मंगलवार को जनसुनवाई के दौरान एक 19 वर्षीय युवती ने मदद की गुहार लगाई है। युवती को एक मनचला रास्ते में रोककर छेड़छाड़ करता है। जब युवती विरोध करती है तो आरोपी उसके मां-पिता की मारपीट कर घर पर पत्थर फेंकता है। युवती इतनी दहशत में है कि उसने

.

युवती का कहना है कि उसने थाने में शिकायत की थी और CCTV फुटेज पुलिस को दिए थे, लेकिन पुलिस ने अब तक आरोपी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की है। इस मामले में पुलिस अफसरों ने संबंधित थाना प्रभारी को मामले में एक्शन लेने के लिए कहा है।

यह है पूरा मामला ग्वालियर के जनकगंज थाना क्षेत्र के हारकोटा सीर में युवती अपने पिता, मां और छोटे भाई के साथ निवास करती है। मोहल्ले में ही रहने वाला देवेंद्र कुशवाहा पिछले 4 महीनों से लगातार बाजार आते-जाते छेड़छाड़ करता है। युवती ने अपने माता-पिता को शिकायत कर बताया कि देवेंद्र छेड़छाड़ करता है।

युवती के पिता ने देवेंद्र कुशवाह को भविष्य में ऐसी गलती नहीं दोहराने की चेतावनी दी। लेकिन, 23 दिसंबर को युवती के पिता के साथ मनचले आरोपी ने मारपीट कर दी। जिसके बाद पीड़ित का पिता छेड़छाड़ और मारपीट की शिकायत दर्ज कराने के लिए बेटी के साथ जनकगंज थाना पहुंचे।

यहां पुलिस ने शिकायती आवेदन लेकर उन्हें थाने से वापस लौटा दिया। इसके बाद से ही आए दिन शराब के नशे में देवेंद्र कुशवाह पीड़ित और उसके परिवार के सदस्यों के साथ न सिर्फ गाली-गलौज करता है बल्कि जब भी उसे मौका मिलता है तो वह मारपीट कर देता है।

4 दिन पहले घर पर पथराव किया

युवती के परिवार का कहना है कि नौबत यहां तक आ गई है कि 11 जनवरी की रात में देवेंद्र कुशवाह ने नशे की हालत में घर पहुंचकर पत्थरबाजी कर दी। घटना के CCTV फुटेज भी है। लेकिन, जनकगंज पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की।

पुलिस देवेंद्र कुशवाह से मिल चुकी है। ऐसे में परेशान होकर वरिष्ठ अधिकारियों से गुहार लगाने पहुंचे हैं।

एडिशनल एसपी गजेंद्र वर्धमान ने बताया-

एक पीड़ित परिवार ने एक पड़ोसी युवक के खिलाफ मारपीट और छेड़छाड़ की शिकायत की है। संबंधित थाना प्रभारी को तत्काल एक्शन लेने के लिए कहा है।

QuoteImage

#जनसनवई #म #पहच #यवत #न #लगई #गहर #कह #मनचल #क #हरकत #स #परशन #ह #वरध #कय #त #घर #पर #फक #पतथर #Gwalior #News
#जनसनवई #म #पहच #यवत #न #लगई #गहर #कह #मनचल #क #हरकत #स #परशन #ह #वरध #कय #त #घर #पर #फक #पतथर #Gwalior #News

Source link