0

जन अभियान परिषद की दो दिवसीय कार्यशाला शुरू: नवांकुर संस्थाओं को दिया जाएगा प्रशिक्षण; अतिथि बोले- सोशल मीडिया संवाद का सबसे अच्छा तरीका – Guna News

कार्यशाला को संबोधित करते अतिथि।

मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद जिला गुना द्वारा नवांकुर संस्थाओं का दो दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ शुक्रवार को स्थानीय होटल में हो गया। इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष सविता अरविंद गुप्ता, सांसद प्रतिनिधि हरिसिंह यादव, भाजपा जिला मीडिया प्

.

अतिथियों ने संबोधित कर जन कल्याण के कार्यों की सराहना की। कार्यक्रम में जन अभियान परिषद जिला समन्वयक मंजूषा सोलोमन, ब्लॉक समन्वयक अमित गोयल, लोकेंद्र सिंह, कृष्णपाल , मुकेश बंसल, प्रमोद रघुवंशी मुख्य रूप से उपस्थित रहे। इस अवसर पर ब्लॉक समन्वयक अमित गोयल ने परिषद की भूमिका व उद्देश्य पर विस्तार से प्रकाश डाला।

प्रशिक्षण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नगरपालिका अध्यक्ष सविता अरविंद गुप्ता ने मुख्यमंत्री द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के विषय में अपनी बात रखी। उन्होंने परिषद द्वारा किए जा रहे कार्यक्रम को सराहा। सांसद प्रतिनिधि हरिसिंह यादव ने परिषद द्वारा चलाए जा रहे कार्य व कार्यक्रम विषय में अपने विचार रखे।

भाजपा जिला मीडिया प्रभारी विकास जैन ने सोशल मीडिया विषय पर सत्र को संबोधित करते हुए कहा कि आज का युग सोशल मीडिया का युग है। सोशल मीडिया पर लोगों के बीच संवाद करने का सबसे अच्छा तरीका है। इससे लोगों को उन लोगों से जुड़ने में मदद मिलती है जिन्हें वे अक्सर नहीं देखते या उनसे बात नहीं करते। सोशल मीडिया के माध्यम से हम समाज के बीच जाएं और सरकार द्वारा चलाई जा रही जन हितैषी योजनाओं को जन-जन पहुंचा कर उन्हें लाभ दिलाने में भी आज के समय में सोशल मीडिया का महत्वपूर्ण योगदान है।

#जन #अभयन #परषद #क #द #दवसय #करयशल #शर #नवकर #ससथओ #क #दय #जएग #परशकषण #अतथ #बल #सशल #मडय #सवद #क #सबस #अचछ #तरक #Guna #News
#जन #अभयन #परषद #क #द #दवसय #करयशल #शर #नवकर #ससथओ #क #दय #जएग #परशकषण #अतथ #बल #सशल #मडय #सवद #क #सबस #अचछ #तरक #Guna #News

Source link