0

जन अभियान परिषद ने आयोजित की निबंध लेखन प्रतियोगिता: पार्वती-चंबल-कालीसिंध परियोजना पर विद्यार्थियों ने लिखे निबंध; दीवार लेखन किया – Guna News

निबंध प्रतियोगिता में भाग लेते विद्यार्थी।

पार्वती, चंबल, कालीसिंध लिंक परियोजना अंतर्गत जल संरक्षण अभियान के तहत मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद द्वारा कई कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी क्रम में निबंध लेखन, दीवार लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें स्कूली बच्चों ने भाग लिया।

.

मध्य प्रदेश जनअभियान परिषद के ब्लॉक समन्वयक मुकेश बंसल ने बताया कि कलेक्टर डॉ सतेन्द्र सिंह के मार्गदर्शन में जिला समन्वयक मंजूषा सालोमन के नेतृत्व में पार्वती काली सिंध चंबल लिंक परियोजना के शुरू होने पर अभियान के तहत 25 दिसंबर तक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इसी अभियान के तहत ब्लॉक बमोरी में नारा लेखन, CMCLDP छात्रों के मध्य इस विषय पर निबंध प्रतियोगिता कार्यक्रम आयोजित किया जा रहे हैं।

इन कार्यक्रमों में मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद की नवांकुर संस्था परामर्शदाता एवं ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति का सहयोग लिया जा रहा है। यह कार्यक्रम ग्राम कॉलोनी, सिलावटी, रामपुर, बमोरी, पाडोन, बमोरी खुर्द, झागर, कनारी, मोडकी, बेरखेड़ी में आयोजित किए जा रहे हैं। परियोजना से संबंधित समस्त गांवों में दीवार लेखन का कार्य किया जा रहा है। इसमें जल बचाओ, जीवन बचाओ के नारे ग्राम लिखवाए गए हैं।

दीवार लेखन करते विद्यार्थी।

परिषद से जुड़ी नवांकुर संस्थाएं, प्रस्फुटन समितियां, मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व विकास पाठ्यक्रम के विद्यार्थी इस कार्यक्रम में अपनी सहभागिता कर रहे हैं।

इसी क्रम में बमौरी इकाई के तत्वावधान में सीएम राइज स्कूल में मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकाश कार्यक्रम पाठ्यक्रम के तहत एमएसडब्ल्यू और बीएसडब्ल्यू विद्यार्थियों द्वारा ब्लॉक बमोरी में चंबल पार्वती काली सिंध लिंक परियोजना पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में मुख्य रूप से मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद से जिला समन्वयक मंजूषा सालोमन, ब्लॉक समन्वयक मुकेश बंसल उपस्थित रहे। इस प्रतियोगिता में सभी विद्यार्थियों ने बाद चढ़ कर हिस्सा लिया।

#जन #अभयन #परषद #न #आयजत #क #नबध #लखन #परतयगत #परवतचबलकलसध #परयजन #पर #वदयरथय #न #लख #नबध #दवर #लखन #कय #Guna #News
#जन #अभयन #परषद #न #आयजत #क #नबध #लखन #परतयगत #परवतचबलकलसध #परयजन #पर #वदयरथय #न #लख #नबध #दवर #लखन #कय #Guna #News

Source link