0

जन औषधि दिवस पर माधव सृष्टि की पदयात्रा: बसंत विहार में 100 लोगों ने निकाला जन चेतना मार्च, सस्ती दवाओं के लिए जागरूक किया – Indore News

श्री गुरुजी सेवा न्यास की संस्था माधव सृष्टि ने जन औषधि दिवस-2025 के अवसर पर एक विशेष जन जागरण अभियान की शुरुआत की। जन जागरण सप्ताह के पहले दिन बसंत विहार में जन चेतना पदयात्रा का आयोजन किया गया।

.

जन जागरण अभियान चलाते सदस्य

इस पदयात्रा में करीब 100 नागरिकों ने हिस्सा लिया। सभी प्रतिभागी बैनर और तख्तियां लेकर बसंत विहार और आसपास के क्षेत्रों में घूमे। यात्रा के दौरान ‘जन औषधि अच्छी भी, सस्ती भी’ और ‘दाम कम – दवाई उत्तम’ जैसे नारे लगाए गए। माधव सृष्टि योग विभाग के माधव मोटवानी और पूनम शिवहरे ने कार्यक्रम का नेतृत्व किया। योग विभाग के कई साधक भी इस अवसर पर मौजूद रहे। श्री गुरुजी सेवा न्यास के कमल सियाल, नितिन भाटी, गोपाल शिवहरे और विनोद अमोलकर समेत अन्य विभाग प्रमुख पूरे कार्यक्रम में उपस्थित रहे।

उत्कृष्ट सेवा के लिए सम्मान भी किया

उत्कृष्ट सेवा के लिए सम्मान भी किया

माधव सृष्टि जन औषधि विभाग के प्रमुख डॉ. राजेश राठौर ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों से स्वास्थ्य सेवाओं की पहुंच बढ़ेगी। इससे आम लोगों को सस्ती और अच्छी चिकित्सा सुविधाएं मिल सकेंगी। क्षेत्र क्रमांक 37 के पार्षद पति महेश जोशी ने विशेष रूप से कार्यक्रम में शिरकत की। उन्होंने पदयात्रा में शामिल लोगों का हौसला बढ़ाया। संस्था की ओर से कमल सियाल और अन्य विभाग प्रमुखों ने उन्हें स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम के अंत में डॉ. राजेश राठौर ने सभी का आभार व्यक्त किया।

जन जागरण अभियान में नारे लिखी तख्तियां लेकर शामिल हुए सदस्य

जन जागरण अभियान में नारे लिखी तख्तियां लेकर शामिल हुए सदस्य

#जन #औषध #दवस #पर #मधव #सषट #क #पदयतर #बसत #वहर #म #लग #न #नकल #जन #चतन #मरच #ससत #दवओ #क #लए #जगरक #कय #Indore #News
#जन #औषध #दवस #पर #मधव #सषट #क #पदयतर #बसत #वहर #म #लग #न #नकल #जन #चतन #मरच #ससत #दवओ #क #लए #जगरक #कय #Indore #News

Source link