0

जन का आक्रोश…: बांग्लादेश में अत्याचार के खिलाफ प्रदर्शन – Indore News

डेढ़ लाख से ज्यादा लोग रैली में शामिल हुए, आधे दिन शहर बंद रहा

.

एक हजार से ज्यादा संस्था-संगठनों ने दिया समर्थन

बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध में बुधवार को शहर में भारी जनआक्रोश नजर आया। लालबाग से निकाली गई रैली में डेढ़ लाख से ज्यादा लोग शामिल हुए। एक हजार से अधिक धार्मिक, सामाजिक, व्यापारिक संगठनों ने प्रदर्शन का समर्थन किया। आधे दिन पूरा शहर बंद रहा।

सुबह 9 बजे से ही शहर की सड़कों पर भगवा झंडे लिए जयश्री राम के नारों के साथ लोग नि​कल पड़े। दृश्य ऐसा था कि हर रास्ता मानो लालबाग की तरफ ही जा रहा हो। शहर का ऐसा कोई हिस्सा नहीं था, जहां से जनसमूह लालबाग की तरफ बढ़ता ना दिख रहा हो। सुबह 10 बजे तक लालबाग और आसपास की सड़कों पर पैर रखने की जगह नहीं बची थी।

बड़ी संख्या में महिलाएं और साधु–संत तो शामिल हुए ही व्यापारी, उद्योगपति, विभिन्न समाजों के प्रतिनिधि भी जुटे। लालबाग से रैली कलेक्टोरेट पहुंची, जहां करीब 12.30 बजे कलेक्टर आशीष सिंह को ज्ञापन सौंपकर सरकार से इस मामले में तुरंत हस्तक्षेप कर बांग्लादेश में हिंदुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की गई।

  • 09 बजे से लोग रैली के लिए लालबाग पहुंचने लगे
  • 10 बजे तक वहां पैर रखने की जगह नहीं बची थी
  • 2.30 घंटे प्रदर्शन के बाद कलेक्टर को ज्ञापन दिया।

#जन #क #आकरश.. #बगलदश #म #अतयचर #क #खलफ #परदरशन #Indore #News
#जन #क #आकरश.. #बगलदश #म #अतयचर #क #खलफ #परदरशन #Indore #News

Source link