पाटन थाना क्षेत्र की बगदरी घाटी पर हादसा हो गया।
जबलपुर के दमोह मार्ग पर रविवार शाम को एक ट्रक दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसा पाटन थाना क्षेत्र की बगदरी घाटी पर हुआ। ट्रक बासमती चावल से भरा था। हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने चावल लूट लिया। जैसे-तैसे क्लीनर पाटन थाना पहुंचा और घटनाक्रम बताया।
.
जानकारी मिलते ही पाटन थाना स्टाफ सहित एसडीओपी मौके पर पहुंचे। क्लीनर ने पुलिस को बताया कि ट्रक हरियाणा के करनाल से आंध्र प्रदेश जा रहा था। जैसे ही पाटन की बगदरी घाटी के पास पहुंचा तभी दुर्घटनाग्रस्त हो गया। मौके पर मौजूद कुछ ग्रामीणों ने ट्रक में रखी बासमती चावल को लूट लिया। घटना के बाद से ही ड्राइवर फरार है।
एसडीओपी लोकेश डाबर के मुताबिक-
शाम को ट्रक का क्लीनर पाटन थाने पहुंचा और बताया कि पाटन की घाटी पर ट्रक दुर्घटनाग्रस्त होने पर कुछ लोगों ने बासमती चावल को लूट लिया है। ट्रक करीब आधा खाली हो गया। पाटन थाना पुलिस ने क्लीनर की शिकायत पर अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है। चालक की भी तलाश कर रही है।
#जबलपर #क #बगदर #घट #पर #टरक #हआ #दरघटनगरसत #बसमत #चवल #क #कटट #उठ #ल #गए #लग #करनल #स #ज #रह #थ #आधर #परदश #Jabalpur #News
#जबलपर #क #बगदर #घट #पर #टरक #हआ #दरघटनगरसत #बसमत #चवल #क #कटट #उठ #ल #गए #लग #करनल #स #ज #रह #थ #आधर #परदश #Jabalpur #News
Source link