0

जबलपुर के गोल बाजार में मार्च में लगेगा पुस्तक मेला: अभिभावकों के लिए राहत भरी खबर, 300 करोड़ का कारोबार होने का अनुमान – Jabalpur News

कलेक्टर दीपक सक्सेना ने बताया कि मेले की तैयारियां पूर्ण कर ली गई।

जबलपुर के गोल बाजार स्थित शहीद स्मारक में 20 मार्च से शुरू होने वाला पुस्तक मेला अभिभावकों के लिए राहत भरी खबर लेकर आ रहा है। 10 दिवसीय इस मेले में जिले के सभी सरकारी और निजी स्कूलों की किताबें, कॉपियां और यूनिफॉर्म सहित अन्य शैक्षणिक सामग्री किफायती

.

कलेक्टर दीपक सक्सेना के अनुसार

मेले की सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। पिछले साल की सफलता को देखते हुए इस बार भी मेले में लगभग 300 करोड़ रुपए का कारोबार होने की संभावना है। मेले से करीब 4 लाख विद्यार्थियों को लाभ मिलने की उम्मीद है।

QuoteImage

मेले में शैक्षणिक सामग्री के अलावा विशेष आकर्षण भी होंगे। प्रतिदिन सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। छात्रों को नि:शुल्क करियर परामर्श, कन्या प्रोत्साहन योजना की जानकारी तथा पुलिस एवं सेना में भर्ती संबंधी मार्गदर्शन भी मिलेगा। साथ ही सरकार की विभिन्न महत्वाकांक्षी योजनाओं की जानकारी भी दी जाएगी।

वर्तमान में मेले में 82 दुकानों के लिए स्थान चिह्नित किया है, जिसे आवश्यकता पड़ने पर बढ़ाया जा सकता है। एक ही स्थान पर सभी शैक्षणिक सामग्री की उपलब्धता से अभिभावकों और विद्यार्थियों को बड़ी सुविधा होगी।

https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Flocal%2Fmp%2Fjabalpur%2Fnews%2Fa-book-fair-will-be-held-in-jabalpurs-gol-bazar-in-march-134480812.html
#जबलपर #क #गल #बजर #म #मरच #म #लगग #पसतक #मल #अभभवक #क #लए #रहत #भर #खबर #करड #क #करबर #हन #क #अनमन #Jabalpur #News
https://www.bhaskar.com/local/mp/jabalpur/news/a-book-fair-will-be-held-in-jabalpurs-gol-bazar-in-march-134480812.html