जबलपुर के पाटन में एक युवक ने फरसा मारकर चार लोगों की हत्या कर दी। हमले में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। आरोपित ने पुरानी रंजिश के चलते बीच सड़क पर ही हमला किया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आरोपित की तलाश में जुटी है।
By Prashant Pandey
Publish Date: Mon, 27 Jan 2025 11:32:50 AM (IST)
Updated Date: Mon, 27 Jan 2025 12:04:22 PM (IST)
HighLights
- पाटन में पुरानी रंजिश में चार लोगों की हत्या।
- हत्या के बाद आरोपित युवक हो गया फरार।
- हमले में घायल को इलाज के लिए भेजा गया।
नईदुनिया प्रतिनिधि, जबलपुर। जबलपुर से करीब 25 किमी पाटन में एक युवक ने फरसा मारकर चार लोगों की हत्या कर दी। हमले में एक व्यक्ति बुरी तरह घायल हो गए, जिसे गंभीर हालत में इलाज के लिए भेजा गया है। आरोपित ने पुरानी रंजिश में बीच सड़क पर ही चार लोगों को मार दिया। घटना की वजह जमीन विवाद बताया जा रहा है।
पाटन पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है। आरोपित घटना के बाद फरार हो गया है। पुलिस उसकी तलाश में लगी है। प्रारंभिक जांच में यही बात सामने आ रही है कि आरोपित युवक की इन लोगों से पुरानी रंजिश चल रही थी, इसी के चलते उसने इन पर हमला किया है।
घटना को लेकर ग्रामीणों में जबरदस्त आक्रोश
जिस प्रकार से यह हत्या हुई है, उससे पूरे ग्रामीण सड़क पर उतर आए हैं। सभी पुलिस के बड़े अधिकारियों को बुलाने की मांग कर रहे हैं। कोई बड़ी घटना और न हो इसलिए पुलिस ने भी अन्य थानों से भी फोर्स बुला लिया है।
इस खबर को लगातार अपडेट किया जा रहा है। हम अपने सभी पाठकों को पल-पल की खबरों से अपडेट करते हैं। हम लेटेस्ट और ब्रेकिंग न्यूज को तुरंत ही आप तक पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। प्रारंभिक रूप से प्राप्त जानकारी के माध्यम से हम इस समाचार को निरंतर अपडेट कर रहे हैं। ताजा ब्रेकिंग न्यूज़ और अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए नईदुनिया के साथ।
Source link
https%3A%2F%2Fwww.naidunia.com%2Fmadhya-pradesh%2Fjabalpur-jabalpur-crime-young-man-killed-four-people-by-hitting-them-with-an-axe-in-middle-of-road-in-patan-8378175
#जबलपर #क #पटन #म #यवक #न #बच #सडक #पर #फरस #मरकर #कर #द #चर #लग #क #हतय