0

जबलपुर के बारहा गांव के जंगल में मृत मिला तेंदुआ: शिकार की अशंका, शव कब्जे में लेकर वन विभाग ने शुरू की शिकारियों की तलाश – Jabalpur News

जबलपुर मुख्यालय से करीब 25 किलोमीटर दूर बरगी-समाधि रोड पर शनिवार की शाम को एक मृत तेंदुए का शव मिला है। जानकारी लगते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची, और आसपास काफी देर तक सर्चिंग की, लेकिन कोई भी सबूत नहीं मिले, जिससे कि यह पता चल सके कि तेंदुए का

.

बताया जा रहा है कि शव काफी पुराना हो चुका था। अशंका यह भी जताई जा रही है, कि शिकार के उद्देश्य से तेंदुए को मारा गया है। शव वीरांगना रानी दुर्गावती समाधि स्थल के समीप झाड़ियों में मिला है।

शिकार की जानकारी मिलते ही वन विभाग की टीम पहुंची मौके पर।

मंडला बार्डर से बरामद हुआ‌

जानकारी लगते ही वन्य प्राणी विशेषज्ञ की टीम मौके पर पहुंची और तेंदुए के शव का पंचनामा कर पोस्टमॉर्टम करवाने के लिए वेटरनरी काॅलेज ले आई। बताया यह भी जा रहा है कि वन अमले के पहुंचने के पहले ही शिकारियों ने मौका पाकर तेंदुए के शव को गायब कर दिया था। मौके पर तेंदुए के कुछ बाल पड़े हुए थे। क्षेत्र की सर्चिंग के दौरान शव मंडला बार्डर से बरामद हुआ‌।

शनिवार की कुछ लोग समाधि स्थल से गुजर रहे। एक राहगीर ने झाड़ियों के पास से तेज दुर्गंध आना पाया तो नजदीक जाकर देखा तो झाड़ियों में एक तेंदुए का शव पड़ा हुआ था। राहगीर ने तत्काल वन विभाग को इस बात की सूचना दी और आगे चला गया। सूचना पर जब वन अमला पहुंचा तो उन्हें बताएं गए स्थान पर कुछ नहीं मिला। लेकिन ऐसा प्रतीत हो रहा था कि किसी को झाड़ियों के बीच से घसीटा गया है।

वन विभाग का अमला जंगल में शिकारियों को तलाश करता हुआ।

वन विभाग का अमला जंगल में शिकारियों को तलाश करता हुआ।

पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से खुलेगा मौत का राज

अमले ने पड़ताल में पाया कि तेंदुए के शव को घसीट कर जबलपुर -मंडला बार्डर पर बनी दीवार के पीछे फेंक दिया था। चूंकि सूचना पर मंडला रेंज का अमला पहुंच गया था। लिहाजा तेंदुए के शव को निकलवाया गया और पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया। वन विभाग का कहना है कि पूरे घटनाक्रम की जांच की जा रही है। वहीं तेंदुए की मौत किन परिस्थितियों में हुई इसका खुलासा पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही होगा।

#जबलपर #क #बरह #गव #क #जगल #म #मत #मल #तदआ #शकर #क #अशक #शव #कबज #म #लकर #वन #वभग #न #शर #क #शकरय #क #तलश #Jabalpur #News
#जबलपर #क #बरह #गव #क #जगल #म #मत #मल #तदआ #शकर #क #अशक #शव #कबज #म #लकर #वन #वभग #न #शर #क #शकरय #क #तलश #Jabalpur #News

Source link