शहर में लगातार बढ़ रही चोरी की वारदातों से लोग परेशान हैं। चोरी का ऐसा ही एक मामला गोरा बाजार थाना अंतर्गत बिलहरी में सामने आया है। यहां शातिर चोरों ने एक साथ दो दुकानों पर धावा बोला। आरोपियों ने नगदी और दुकान में रखी सामग्री पर हाथ साफ कर दिया। वारद
.
मटन और ट्रेडर्स शॉप में हुई चोरी
बिलहरी क्षेत्र में स्थित संजय मटन शॉप और श्री राधे ट्रेडर्स में बीती रात चोरों ने वारदात की। सीलिंग तोड़कर दुकान के अंदर दाखिल हुए चोर ने कैश काउंटर में रखे रुपए और इलेक्ट्रिकल उत्पाद सहित अन्य कीमती सामान पर हाथ साफ कर दिया।
सीसीटीवी में कैद हुई वारदात
श्री राधे ट्रेडर्स की संचालिका अर्चना राव ने बताया कि वारदात सीसीटीवी में कैद हुई है। इसमें चोर दुकान में घुसकर सामान उथल-पुथल करता नजर आ रहा है। दोनों दुकानों के कैश काउंटर में रखे लगभग 30 हजार रुपए सहित एक लाख रुपए का सामान चोर ले गया।
#जबलपर #क #बलहर #म #द #दकन #म #चर #हजर #कश #और #एक #लख #रपए #क #मल #ल #गय #ससटव #म #कद #हई #वरदत #Jabalpur #News
#जबलपर #क #बलहर #म #द #दकन #म #चर #हजर #कश #और #एक #लख #रपए #क #मल #ल #गय #ससटव #म #कद #हई #वरदत #Jabalpur #News
Source link