0

जबलपुर के सिहोरा-मझोली में अतिक्रमण पर कार्रवाई: 7 एकड़ सरकारी जमीन खाली कराई, 60 दुकानों से अतिक्रमण हटाया – Jabalpur News

सिहोरा और मझोली में प्रशासन ने अतिक्रमण विरोधी बड़ी कार्रवाई की है। सिहोरा के ग्राम जुनवानी कला में 25 लाख रुपए कीमत की 7 एकड़ सरकारी जमीन को खाली कराया गया। इस जमीन पर करीब 35 लोगों ने अवैध कब्जा कर रखा था।

.

एसडीएम रूपेश सिंघई और तहसीलदार शशांक दुबे के मुताबिक, जुनवानी कला (बरगवा) के खसरा नंबर 76, 90, 91, 164,202 और कुछ अन्य खसरों की सरकारी जमीन पर अतिक्रमण था। भरत लाल, बुद्धू कोल, ब्रजलाल समेत अन्य लोगों ने यहां करीब चार हजार वर्ग फुट में पक्का निर्माण कर लिया था। इसके अलावा इस जमीन पर खेती भी की जा रही थी।

प्रशासन ने पहले अतिक्रमणकारियों को नोटिस जारी किया था। जब उन्होंने खुद अतिक्रमण नहीं हटाया, तब पुलिस बल की मौजूदगी में कार्रवाई की गई। मझोली में भी प्रशासन की टीम ने करीब 60 दुकानों से अतिरिक्त शेड हटवाए। दुकान संचालकों को चेतावनी दी गई है कि अगर दोबारा अतिक्रमण किया तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

#जबलपर #क #सहरमझल #म #अतकरमण #पर #कररवई #एकड #सरकर #जमन #खल #करई #दकन #स #अतकरमण #हटय #Jabalpur #News
#जबलपर #क #सहरमझल #म #अतकरमण #पर #कररवई #एकड #सरकर #जमन #खल #करई #दकन #स #अतकरमण #हटय #Jabalpur #News

Source link