0

जबलपुर कोर्ट से जेल वारंट कटते ही फरार हुआ बदमाश: 2017 के एक मामले में सरेंडर करने पहुंचा था, जमानत निरस्त होते ही हुआ गायब – Jabalpur News

गुरुवार को बेलबाग थाने के कुख्यात बदमाश ने कोर्ट में सरेंडर किया था। जबलपुर जिला कोर्ट से जेल वारंट जारी होते ही बदमाश पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। आनन-फानन में ओमती थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है। बताया जा रहा है, कोर्ट से फर

.

जानकारी के मुताबिक जिला कोर्ट से फरार हुए बदमाश का नाम गोलू उर्फ बादल है। वह कई संगीन अपराध में लिप्त था। अपराध क्रमांक 2189/17 के एक मामले पर बेलबाग थाना पुलिस उसे गिरफ्तार करने के लिए लंबे समय से तलाश कर रही थी। गुरुवार दोपहर करीब 3 बजे गोलू सरेंडर करने कोर्ट पहुंचा। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक गोलू उर्फ बादल के खिलाफ मारपीट, अवैध वसूली, अड़ीबाजी, सहित एक दर्जन से अधिक संगीन अपराध दर्ज हैं।

जानकारी लगते ही पुलिस मौके पर पहुंची और उसे हिरासत में लेकर कोर्ट के सामने ले आई। सुनवाई के दौरान मजिस्ट्रेट द्वारा जेल वारंट जारी करते ही गोलू जिला कोर्ट परिसर से गायब हो गया। जब तक बेलबाग थाना पुलिस कुछ समझ पाती, तब तक वह काफी दूर निकल चुका था। घटना की जानकारी लगते ही ओमती थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे और फरार हुए बदमाश के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।

#जबलपर #करट #स #जल #वरट #कटत #ह #फरर #हआ #बदमश #क #एक #ममल #म #सरडर #करन #पहच #थ #जमनत #नरसत #हत #ह #हआ #गयब #Jabalpur #News
#जबलपर #करट #स #जल #वरट #कटत #ह #फरर #हआ #बदमश #क #एक #ममल #म #सरडर #करन #पहच #थ #जमनत #नरसत #हत #ह #हआ #गयब #Jabalpur #News

Source link