0

जबलपुर नगर निगम की एमआईसी बैठक में बड़े फैसले: श्रीनाथ तलैया में बनेगी चौपाटी, दीदी कैफे और पालनाघर भी जल्द शुरू होंगे – Jabalpur News

जबलपुर नगर निगम की मेयर इन काउंसिल की बैठक में वित्तीय वर्ष 2025-26 का बजट पारित किया गया। महापौर जगत बहादुर सिंह ‘अन्नू’ की अध्यक्षता में हुई बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए।

.

श्रीनाथ की तलैया में ‘मां नर्मदा प्रसादम् 25 भोग’ नाम से एक आधुनिक चौपाटी का निर्माण किया जाएगा। यहां विभिन्न प्रदेशों के शुद्ध शाकाहारी व्यंजन उपलब्ध होंगे।

निगम परिसर में दीदी कैफे और पालनाघर की स्थापना की जाएगी। दीदी कैफे से स्वयं सेवी संस्थाओं की महिलाओं को रोजगार मिलेगा। साथ ही निगम के कर्मचारियों को भी इसका लाभ मिलेगा। पालनाघर में महिला कर्मचारियों के बच्चों की देखभाल की व्यवस्था होगी।

महापौर ने सोलर प्लांट स्थापना के निर्देश दिए। इससे निगम को प्रति वर्ष 20 करोड़ रुपए की बिजली बिल में बचत होगी। उन्होंने जल संकट और जलप्लावन से बचाव की तैयारियां अभी से शुरू करने के निर्देश दिए। जल विभाग और स्वास्थ्य विभाग को गर्मी में पानी की कमी और बरसात में जलभराव रोकने की योजना बनाने को कहा गया है।

https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Flocal%2Fmp%2Fjabalpur%2Fnews%2Fmajor-decisions-taken-in-mic-meeting-of-jabalpur-municipal-corporation-134577416.html
#जबलपर #नगर #नगम #क #एमआईस #बठक #म #बड #फसल #शरनथ #तलय #म #बनग #चपट #दद #कफ #और #पलनघर #भ #जलद #शर #हग #Jabalpur #News
https://www.bhaskar.com/local/mp/jabalpur/news/major-decisions-taken-in-mic-meeting-of-jabalpur-municipal-corporation-134577416.html