0

जबलपुर नगर निगम में कचरा परिवहन घोटाला: स्वास्थ्य अधिकारी-सहायक स्वास्थ्य अधिकारी सहित 3 के खिलाफ EOW ने दर्ज की FIR – Jabalpur News

ब्लेक शर्ट में विनोद श्रीवास्तव और ब्राउन शर्ट में अनिल जैन जिन्होंने घोटाला किया था।

जबलपुर नगर निगम में कचरा घोटाला सामने आया है। मामला 2014 का है जब तत्कालीन स्वास्थ्य अधिकारी और सहायक स्वास्थ्य अधिकारी ने नेताजी सुभाषचंद्र बोस, सफाई कामगार सहकारी समिति के अध्यक्ष के साथ मिलकर लाखों रुपए का हेरफेर कर ड़ाला। 11 साल बाद जांच के दौरान

.

नगर निगम के इन अधिकारियों ने फर्जी नोटशीट बनाकर ठेकेदार को लाखों रुपए का भुगतान कर दिया था। तत्कालीन मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक ने मामले की लिखित में शिकायत कमिश्नर को दी थी, जिसके बाद स्वास्थ अधिकारी को पद से हटा दिया था, जबकि सहायक स्वास्थ्य अधिकारी को निलंबित कर दिया गया था।

तत्कालीन सीएसआई ने की थी शिकायत

जबलपुर नगर निगम के संभाग क्रमांक 8 भान तलैया में पदस्थ सीएसआई केके दुबे ने आरपी गुप्ता से चार्ज लेने के बाद जब जांच की तो पता चला कि कर्मचारी सफाई के काम में कम लगाए थे, इतना ही नहीं वरिष्ठ अधिकारियों को अधूरी जानकारी दी जा रही थी। तत्कालीन सीएसआई ने 6 लाख 4 हजार रुपए का बिल बनाकर नोटशीट संभाग कार्यालय में भेज दी।

तत्कालीन स्वास्थ्य अधिकारी विनोद श्रीवास्तव और सहायक स्वास्थ्य अधिकारी अनिल जैन ने हेमंत करसा, अध्यक्ष, नेताजी सुभाषचंद्र बोस ,सफाई कामगार सहकारी समिति के साथ मिलकर कूटरचित दस्तावेज तैयार करके 13 लाख 17 हजार याने की करीब 8 लाख 20 हजार रुपए का अतिरिक्त भुगतान ठेकेदार को कर दिया।

बताया जा रहा है कि उस समय पुष्पेंद्र यादव ठेकेदार था,जिसे कि भुगतान किया गया था। सीएसआई केके दुबे के संज्ञान में जब यह कचरा घोटाला सामने आया तो उन्होंने तक्कालीन कमिश्नर वेदप्रकाश से इसकी लिखित में शिकायत की।

ब्लैक शर्ट में स्वास्थ्य अधिकारी विनोद श्रीवास्तव और ब्राउन शर्ट में अनिल जैन जिनके खिलाफ ईओडब्ल्यू ने एफआईआर दर्ज की है।

स्वास्थ्य अधिकारी को हटाया

सीएसआई केके दुबे की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए नगर निगम कमिश्रर ने विनोद श्रीवास्तव को स्वास्थ्य अधिकारी के पद से हटाकर स्थापना शाखा में प्रधान लिपिक के पद पर पदस्थ कर दिया तो वहीं सहायक स्वास्थ्य अधिकारी अनिल जैन को सस्पेंड कर दिया। जून 2023 में अनिल जैन का रिटायरमेंट हो गया,जबकि इसके पहले विनोद श्रीवास्तव सेवानिवृत हो गए थे। सीएसआई ने कचरा घोटाले की शिकायत 2018 में ईओडब्ल्यू भोपाल और लोकायुक्त भोपाल कार्यालय में की, जिसके बाद जांच शुरू की गई।

EOW ने एफआईआर दर्ज की

जबलपुर नगर निगम में 2014 में हुए कचरा घोटाले की जांच की और अखिरकार 16 मार्च 2025 को तत्कालीन स्वास्थ्य अधिकारी विनोद श्रीवास्तव, सहायक स्वास्थ्य अधिकारी अनिल जैन, हेमंत करसा, अध्यक्ष, नेताजी सुभाषचंद्र बोस ,सफाई कामगार सहकारी समिति के खिलाफ धारा 420, 467, 468, 471, 120 बी एवं धारा 7 के तहत भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988( संशोधित अधिनियम) 2018 का अपराध पंजीबद्ध किया है। मामले में अब जल्द ही ईओडब्ल्यू गिरफ्तारी करेगी।

#जबलपर #नगर #नगम #म #कचर #परवहन #घटल #सवसथय #अधकरसहयक #सवसथय #अधकर #सहत #क #खलफ #EOW #न #दरज #क #FIR #Jabalpur #News
#जबलपर #नगर #नगम #म #कचर #परवहन #घटल #सवसथय #अधकरसहयक #सवसथय #अधकर #सहत #क #खलफ #EOW #न #दरज #क #FIR #Jabalpur #News

Source link