0

जबलपुर पुलिस ने किया पश्चिम बंगाल के ठग को गिरफ्तार: बिजनेस का झांसा देकर 20 लाख का चूना लगाया, वाट्सऐप पर डॉक्यूमेंट भेज की बिजनेस डील – Jabalpur News

मध्यप्रदेश पुलिस ने पश्चिम बंगाल में बैठकर जबलपुर के एक व्यापारी से 20 लाख रुपए की ठगी करने वाले जालसाज को गिरफ्तार किया है। आरोपी का नाम गौतम डे (59) है। जिसने जबलपुर में रहने वाले दयाराम भार्गव के जरिए नर्मदा नगर निवासी आदित्य अग्रवाल के साथ ठगी की

.

जबलपुर एसपी के निर्देश पर टीम ने बेलघोरिया, चौबीस परगना, वेस्ट बंगाल में दबिश देते हुए आरोपी को क्लब टाउन गार्डन से गिरफ्तार किया। पुलिस मंगलवार देर रात उसे ट्रांजिट रिमांड पर जबलपुर लेकर आई है।

इंटरव्यू देने गया, बिजनेस को लेकर बात करवा दी

जानकारी के मुताबिक आदित्य की सन टफ प्राइवेट लिमिटेड नाम से कंपनी है। कंपनी में मैनेजर पद के इंटरव्यू आयोजित किया था। नवंबर 2021 में इंटरव्यू हेतु दयाराम भार्गव नामक व्यक्ति आया।

दयाराम ने इंटरव्यू के दौरान कलकत्ता की एक कम्पनी जी.के. इंटरनेशनल मैन्युफैक्चरिंग के बारे में बताया और कंपनी के मालिक के संबंध में जानकारी व मोबाइल नम्बर दिया। दयाराम ने अपने मोबाइल से आरोपी से कम्पनी व व्यवसाय के संबंध में चर्चा कर मोबाइल नम्बर आदित्य को दे दिया।

वॉट्सऐप पर भेजा कैटलॉग

जिसके बाद आदित्य ने गौतम से फोन पर व्यवसाय के संबंध में जानकारी ली। धीरे-धीरे व्यवसाय से संबंधित बात होने लगी। गौतम डे ने आदित्य के साथ व्यापार करने की इच्छा जाहिर की और अपनी कंपनी का कैटलॉग उसके वॉट्सऐप पर भेजा। आदित्य ने जबलपुर में मीटिंग कर एग्रीमेंट करने का कहा। लेकिन गौतम सिर्फ मोबाइल पर ही बात करता रहा। कुछ समय बाद दोनों साथ व्यापार करने के लिए राजी हो गए।

दो बार में RTGS किए 20 लाख

गौतम डे ने जी.के. इंटरनेशनल के कागज भी वॉट्सऐप के माध्यम से दिखाए। जिन पर भरोसा कर आदित्य ने डे से ग्लास वाशिंग मशीन का 30 लाख 97 हजार 500 रुपए का मौखिक एग्रीमेंट ​​​​​किया। 7.12.2021 dks पहली किस्त के 13 लाख 44 हजार रुपए कम्पनी के बैंक खाते से RTGS किए। इसके कुछ समय बाद 6 लाख रुपए आर.टी.जी.एस किए। इस प्रकार उसके द्वारा गौतम डे को कुल 19 लाख 44 हजार रुपए दिए गए। लेकिन डे ने ग्लास वाशिंग मशीन जबलपुर नहीं भेजी। ना ही रुपए वापस किए।

जबलपुर एसपी के निर्देश पर दिनांक 21-11-24 को धारा 420, 409 में अपराध पंजी बद्ध कर विवेचना में लिया गया। थाना प्रभारी गोरखपुर प्रसन्न कुमार शर्मा, चौकी प्रभारी रामपुर, उप निरीक्षक प्रभात सिंह परिहार के नेतृत्व में टीम गठित कर वेस्ट बंगाल के चौबीस परगना से आरोपी की गिरफ्तारी की गई।

#जबलपर #पलस #न #कय #पशचम #बगल #क #ठग #क #गरफतर #बजनस #क #झस #दकर #लख #क #चन #लगय #वटसऐप #पर #डकयमट #भज #क #बजनस #डल #Jabalpur #News
#जबलपर #पलस #न #कय #पशचम #बगल #क #ठग #क #गरफतर #बजनस #क #झस #दकर #लख #क #चन #लगय #वटसऐप #पर #डकयमट #भज #क #बजनस #डल #Jabalpur #News

Source link