जबलपुर में निजी स्कूलों की मनमानी पर अंकुश लगाने के लिए कलेक्टर के निर्देश पर पुस्तक मेला आयोजित किया गया है। गोलबाजार स्थित शहीद स्मारक में 25 मार्च से 5 अप्रैल तक चलने वाले इस मेले का उद्घाटन प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह ने किया।
.
कलेक्टर दीपक सक्सेना की पहल पर लगातार दूसरे वर्ष लगाया गया यह मेला अभिभावकों के लिए वरदान साबित हो रहा है। मेले में 57 स्टॉल लगाए गए हैं। यहां सभी निजी स्कूलों की पाठ्य पुस्तकें, कॉपियां, यूनिफॉर्म, स्कूल बैग और अन्य शैक्षणिक सामग्री रियायती दरों पर उपलब्ध है।
लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह ने शिक्षा माफियाओं के खिलाफ जिला प्रशासन की कार्रवाई की सराहना की। अभिभावकों के अनुसार मेले में उन्हें 40 से 50 प्रतिशत तक की छूट मिल रही है। मेले में एक बुक बैंक भी बनाया गया है। इसमें जरूरतमंद बच्चों को 150 से 200 रुपए में पुरानी किताबों का सेट दिया जा रहा है। मेले में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जा रहा है।
#जबलपर #पसतक #मल #म #तक #क #छट #सटल #पर #कतबयनफरम #समत #सभ #शकषणक #समगर #उपलबध #Jabalpur #News
#जबलपर #पसतक #मल #म #तक #क #छट #सटल #पर #कतबयनफरम #समत #सभ #शकषणक #समगर #उपलबध #Jabalpur #News
Source link