3 बदमाशों ने एक युवक पर फायरिंग की हैं।
जबलपुर में देर रात करीब 2 बजे तीन बदमाश एक्सेस गाड़ी में सवार होकर आए और घर के बाहर बैठे तीन लड़कों पर पिस्टल से ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी।
.
इस घटना में एक युवक को गोली लगी, जबकि बाकी दोनों लड़के बाल-बाल बच गए। गोली लगने के बाद घायल युवक को उसके परिवार ने जिला अस्पताल में इलाज के लिए पहुंचाया, जहां उसकी हालत गंभीर होने पर उसे मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया।
सूचना मिलते ही हनुमानताल थाना पुलिस मौके पर पहुंची और परिजनों की शिकायत पर तीन बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज किया। आरोपियों की तलाश जारी है।
घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपियों की तलाश में जुट गई हैं।
घायल युवक यासमीन, बड़ी खेरमाई मंदिर के पास अपने दो दोस्तों के साथ घर के बाहर आग ताप रहा था, तभी एक्सेस गाड़ी में सवार तीन युवक साहिल, चिराग और गौतम पहुंचे और एक के बाद एक कई गोलियां चलाई। यासमीन को पीठ और पैर में गोली लगी, जबकि उसके दोनों दोस्त बाल-बाल बच गए। वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए।
यासमीन के दोस्तों ने उसके परिवार को सूचित किया, जिन्होंने उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया। डॉक्टरों ने युवक की गोली निकाल ली है, लेकिन उसकी हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है।
थाना प्रभारी धीरज राज ने बताया
यह घटना पुरानी रंजिश के कारण हुई है। बदमाश आदतन अपराधी हैं और उनके नाम सामने आ चुके हैं, जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
Source link
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Flocal%2Fmp%2Fjabalpur%2Fnews%2Ffiring-on-a-youth-warming-himself-by-fire-condition-critical-three-miscreants-carried-out-the-incident-134191608.html
#जबलपर #म #आग #तप #रह #यवक #पर #फयरग #हलत #गभर #दसत #बलबल #बच #तन #बदमश #न #दय #वरदत #क #अजम #Jabalpur #News