0

जबलपुर में क्लोन चेक से 5 करोड़ की धोखाधड़ी: CBI ने 5 साल बाद कोलकाता से पकड़े 3 आरोपी,10 दिन के रिमांड पर – Jabalpur News

जबलपुर में साल 2018-2019 में राज्य शासन के विभिन्न विभागों के क्लोन चेक बनाकर बैंक में लगाने वाले तीन आरोपियों को सीबीआई टीम ने कोलकाता से गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने क्लोन चेक के जरिए सरकार को करीब 5 करोड रुपए का चूना लगाया।

.

सभी आरोपियों को पूछताछ के लिए 10 दिन की रिमांड पर लिया गया है। प्रारंभिक जांच में इस फर्जीवाड़े में बड़े रैकेट के शामिल होने की जानकारी मिली है। गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश जारी है।

जालसाजों द्वारा क्लोन चेक के जरिए सेंट्रल गवर्नमेंट के कुछ कार्यालयों से भी रकम निकाली गई थी। इस बात का खुलासा होने पर जांच सीबीआई को सौंपी गई थी। सीबीआई टीम को आरोपियों के कोलकाता में छिपे होने की जानकारी मिली थी। इसके बाद तीनों को गिरफ्तारी किया गया। हालांकि सीबीआई ने गोपनीयता के चलते आरोपियों के नाम का खुलासा नहीं किया है।

सीबीआई के अनुसार गिरोह के सदस्यों के साथ ही बैंक प्रबंधन और सरकारी विभाग के कर्मचारी भी इस फर्जीवाड़े में शामिल हो सकते हैं। 10 दिन की रिमांड पूरी होने के बाद और भी नामों का खुलासा हो सकता है। आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि बिल्कुल असली नजर आने वाले क्लोन चेक पर संख्या, हस्ताक्षर और बैंक से जुड़े कई चिन्ह होते हैं। इन चेक के जरिए बैंकों से करीब 5 करोड़ रुपए की राशि अन्य खातों में ट्रांसफर की गई थी।

Source link
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Flocal%2Fmp%2Fjabalpur%2Fnews%2F5-crore-fraud-by-making-cloned-cheque-134058926.html
#जबलपर #म #कलन #चक #स #करड़ #क #धखधड़ #CBI #न #सल #बद #कलकत #स #पकड़ #आरप10 #दन #क #रमड #पर #Jabalpur #News