0

जबलपुर में गवर्नमेंट कांट्रेक्टर्स ने दिया धरना: 25 करोड़ के बकाया बिलों को लेकर लगाया कमीशनखोरी का आरोप – Jabalpur News

नगर निगम में बिलों के भुगतान के लिए कमीशन मांगे जाने का मामला सामने आया है। ठेकेदारों का आरोप है कि जो कमीशन दे रहा है, उसी का बिल पास हो रहा है। इसके चलते मंगलवार को निगम मुख्यालय पर गवर्नमेंट कांट्रेक्टर्स ने धरना दिया। ठेकेदारों का कहना है कि पिछल

.

ठेकेदार अभिषेक सोनकर ने बताया कि सभी ठेकेदारों का मिलाकर 25 करोड़ रुपए का भुगतान बकाया है। उन्होंने कहा कि निगम अधिकारी उनकी बात सुनने को तैयार नहीं हैं और फंड की कमी का बहाना बनाकर टाल रहे हैं। ठेकेदारों ने शाम साढ़े छह बजे तक धरना दिया। अवकाश के दिनों में भी यह धरना जारी रहेगा।

इस मामले में कुछ ठेकेदार महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू से भी मिले। महापौर ने आश्वासन दिया कि ठेकेदारों की समस्याओं का जल्द निराकरण किया जाएगा और बकाया भुगतान भी कर दिया जाएगा। हालांकि, ठेकेदारों का कहना है कि अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है।

#जबलपर #म #गवरनमट #कटरकटरस #न #दय #धरन #करड #क #बकय #बल #क #लकर #लगय #कमशनखर #क #आरप #Jabalpur #News
#जबलपर #म #गवरनमट #कटरकटरस #न #दय #धरन #करड #क #बकय #बल #क #लकर #लगय #कमशनखर #क #आरप #Jabalpur #News

Source link