0

जबलपुर में टेम्प्रेचर @ 4 डिग्री: सुबह 9 बजे से पहले नहीं लगेंगे स्कूल; आदेश का पालन नहीं करने वालों पर होगी कार्रवाई – Jabalpur News

जबलपुर कलेक्टर ने स्कूलों के समय को लेकर आदेश जारी किया है।

जबलपुर भी शीतलहर की चपेट में है। पारा 4 डिग्री तक पहुंच गया है। ऐसे में कलेक्टर दीपक सक्सेना ने जिले के सभी शासकीय और अशासकीय स्कूल के संचालकों को निर्देश दिए गए हैं कि कड़ाके की सर्दी को देखते हुए जिले के सभी स्कूल 9 बजे के पूर्व संचालित नहीं होंगे।

.

स्कूली बच्चों को मिलेगी राहत

जबलपुर में इन दोनों ठंड के तेवर तीखे हो गए हैं और सुबह की पाली में लगने वाले स्कूलों कि विद्यार्थियों को कड़ाके की ठंड में स्कूल जाने में परेशानी हो रही थी न्यूनतम तापमान भी चार डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है। जिसको देखते हुए कलेक्टर दीपक सक्सेना ने स्कूलों के समय परिवर्तन का आदेश जारी किया है जिससे अब स्कूली छात्रों को थोड़ी राहत मिल सकेगी। वहीं इस आदेश में इस बात का भी जिक्र है कि राज्य स्तर पर निर्धारित परीक्षाओं का संचालन पूर्व निर्धारित समय पर ही किया जाएगा।

Source link
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Flocal%2Fmp%2Fjabalpur%2Fnews%2Ftemperature-in-jabalpur-4-degrees-134126753.html
#जबलपर #म #टमपरचर #डगर #सबह #बज #स #पहल #नह #लगग #सकल #आदश #क #पलन #नह #करन #वल #पर #हग #कररवई #Jabalpur #News