जबलपुर में बुधवार-गुरुवार की दरमियानी रात बादशाह हलवाई मंदिर ग्वारीघाट रोड पर तेज रफ्तार बोलेरो कार बेकाबू होकर डिवाइडर से टकराकर पलट गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार रामपुर से ग्वारीघाट तरफ जा रही कार की रफ्तार इतनी तेज थी कि वह डिवाइडर पर लगे खंभे क
.
दुर्घटना के वक्त मौके पर मौजूद लोगों ने कार को सीधा किया और घायलों को बाहर निकाल उन्हें उपचार के लिए निजी अस्पताल भिजवाया। हालांकि घायलों के बारे में अभी पूरी जानकारी नहीं मिल पाई है स्थानीय लोगों ने इस हादसे की सूचना गोरखपुर थाना पुलिस को दे दी है और अब पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पुलिया के कारण हो रहे हैं हादसे
स्थानीय लोगों का कहना है कि आइडियल स्टेट के पास जो मोड है वहां पर बनी पुलिया के कारण आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं। लिहाजा सड़क हादसों पर अंकुश लगाने के लिए मोड़ के समीप ब्रेकर बनाएं जाने चाहिए ताकि मोड पर वाहनों की रफ्तार धीमी हो सके और साथ ही पुलिया को भी व्यवस्थित करने की मांग उठ रही है।
बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुई है कार
कार की रफ्तार इतनी तेज थी की डिवाइडर से टकराने के बाद टूट गया और कार भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है। बोलेरो कार शासकीय विभाग की बताई जा रही है वाहन पर भारत सरकार सेवार्थ लिखा हुआ है।
Source link
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Flocal%2Fmp%2Fjabalpur%2Fnews%2Fhigh-speed-car-crashed-in-jabalpur-133994735.html
#जबलपर #म #तज #रफतर #कर #हई #दरघटनगरसत #दर #रत #डवइडर #स #टकरकर #पलट #घयल #एक #क #हलत #नजक #Jabalpur #News