हादसे में 30 से अधिक लोग घायल हो गए।
जबलपुर में बुधवार की शाम हुए सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई। 30 से अधिक घायल हैं। जिसमें 3 की हालत नाजुक बनी हुई हैं। घटना बरेला थाना के ब्रिज के पास उस समय हुई जब पिकअप वाहन में सवार होकर लोग शादी पक्की करने जा रहे थे। जैसे ही पिकअप वाहन बरेल
.
सूचना मिलते ही बरेला थाना प्रभारी विजय विश्वकर्मा अपने स्टाफ के साथ मौके पर पहुंचे और निजी एवं 108 की मदद से सभी घायलों को इलाज के लिए मेडिकल काॅलेज भिजवाया, जहां एक व्यक्ति ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
जानकारी के मुताबिक तिलवारा थाना अंतर्गत ऐंठाखेड़ा गांव में रहने वाले मरावी परिवार के लोग पिकअप वाहन में सवार होकर शादी पक्की करने पड़वार गांव जा रहे थे। उसी दौरान यह हादसा हुआ है। दुर्घटना के समय पिकअप वाहन में महिलाएं, बच्चे सहित 30 से अधिक लोग वाहन में सवार थे, चोट सभी को आई हैं। रामेश्वरम मरावी की मौत हो गई हैं, जबकि तीन की हालत नाजुक बनी हुई हैं।
बरेला थाना प्रभारी विजय विश्वकर्मा ने बताया-
सभी घायलों को जबलपुर के नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायल के परिजनों ने बताया है कि तिलवारा थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम ऐठा खेड़ा से अपने पूरे परिवार के साथ भाई की शादी पक्की करने के लिए जा रहे थे। इसी दौरान बरेला ब्रिज के पास पहुंचने से पहले ही तेज रफ्तार पिकअप वाहन स्टीयरिगं फेल हो गया और खाई में जाकर पलट गया।
#जबलपर #म #तज #रफतर #पकअप #खई #म #गर #स #अधक #घयल #क #मत #ववह #पकक #करन #ज #रह #थ #Jabalpur #News
#जबलपर #म #तज #रफतर #पकअप #खई #म #गर #स #अधक #घयल #क #मत #ववह #पकक #करन #ज #रह #थ #Jabalpur #News
Source link