0

जबलपुर में दूसरी शादी के लिए पत्नी का मर्डर: पिता के साथ मिलकर शव नदी में फेंका, थाने पहुंचकर पति बोला- बीवी कहीं चली गई – Jabalpur News

जबलपुर में एक शख्स ने अपने पिता के साथ मिलकर पत्नी की हत्या कर दी। फिर उसकी लाश को हिरन नदी में फेंक कर पुलिस थाने पहुंच गया और गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। जबलपुर पुलिस ने महिला के लापता होने के मामले को गंभीरता से लिया और उसकी तलाश में जुट गई। 1

.

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि महिला की मौत गला दबाने से हुई है। पुलिस ने बिना देरी किए पति को हिरासत में लिया तो चौकाने वाला खुलासा हुआ। पति ने पत्नी की हत्या सिर्फ इसलिए कर दी थी कि वह दूसरी शादी करना चाह रहा था। जिस पर पत्नी रजनी बाधा बन रही थी। इसलिए पथरिया गांव में रहने वाले चैन सिंह ने अपने पिता मुन्ना सिंह के साथ मिलकर रजनी की हत्या कर लाश को नदी में फेंक दिया।

बेलखेड़ा थाना पुलिस आरोपी को लेकर घटनास्थल पहुंची। जहां रजनी का शव फेंका था।

10 साल पहले हुआ था विवाह

बेलखेड़ा थाना के ग्राम पथरिया में रहने वाले चैन सिंह (36) का रजनी से 10 साल पहले विवाह हुआ था। रजनी को बच्चे नहीं हो रहे थे। जिसके चलते अक्सर घर में लड़ाई होती थी। करीब एक साल पहले चैन सिंह ने दूसरी शादी करने का प्रस्ताव घर में रखा। पिता मुन्ना सिंह तैयार हो गए, लेकिन रजनी ने साफ मना कर दिया। वह दूसरी शादी के खिलाफ थी। इसके बाद पति ने कई बार रजनी को मनाया, लेकिन वह नहीं मानी। फिर चैन सिंह ने पिता मुन्ना सिंह के साथ मिलकर रजनी की हत्या का प्लान बनाया। 27 अक्टूबर की रात जब रजनी सो रही थी। उसी दौरान चैन सिंह ने गला दबाकर उसकी हत्या कर दी और फिर पिता के साथ मिलकर बाइक से शव को लेकर हिरन नदी पहुंचा और वहां फेंक दिया। हत्या करने के बाद चार दिन तक दोनों घर में ही रहे।

1 नवंबर को थाने पहुंचा- बोला पत्नी लापता हो गई है रजनी की हत्या के चार दिन बाद 1 नवंबर को चैन सिंह बेलखेड़ा थाने पहुंचा और बताया कि उसकी पत्नी जिसका नाम रजनी सिंह है। वह अचानक ही 26 तारीख को घर से बिना कुछ बताए चली गई है। इसके बाद थाना प्रभारी सरोजिनी टोप्पो ने टीम के साथ गांव के आसपास महिला की तलाश की, लेकिन वह नहीं मिली। इसके बाद पुलिस महिला के मायके ग्राम अकेला भी गई। वहां बताया गया कि, वह 6 महीने से नहीं आई है। पुलिस रजनी सिंह की तलाश में जुटी हुई थी, इसी दौरान 2 नवंबर को गांव से करीब 3 किलोमीटर दूर शव मिला। थाना प्रभारी ने रजनी का पीएम के लिए मेडिकल कॉलेज भिजवाया। पीएम रिपोर्ट जब पुलिस को मिली तो खुलासा हुआ कि हत्या करने के बाद उसके शव को नदी में फेंका गया था।

बेलखेड़ा थाना पुलिस ने रजनी की हत्या के आरोपी पिता-पुत्र को गिरफ्तार कर लिया है।

बेलखेड़ा थाना पुलिस ने रजनी की हत्या के आरोपी पिता-पुत्र को गिरफ्तार कर लिया है।

बाप-बेटे पुलिस को करते रहे गुमराह

रजनी की हत्या करने के बाद से चैन सिंह और उसके पिता मुन्ना सिंह लगातार पुलिस को जांच के दौरान गुमराह कर रहे थे। कभी बोलते बिना बताए चली गई है, तो कभी बोलते लड़ाई होने के बाद वह बोल रही थी कि घर छोड़कर चली जाऊंगी।

पुलिस पूछताछ में चैन सिंह ने बताया कि शादी के 10 साल हो गए थे। लेकिन बच्चे नहीं हो रहे थे, इसलिए दूसरी शादी करने की सोची तो रजनी ने साफ मना कर दिया। यही वजह थी कि दूसरी शादी करने के लिए पहले रजनी को मारना जरूरी हो गया था। बेलखेडा थाना पुलिस ने रजनी की हत्या के मामले में पिता मुन्ना सिंह और चैन सिंह दोनों को गिरफ्तार कर लिया है।

#जबलपर #म #दसर #शद #क #लए #पतन #क #मरडर #पत #क #सथ #मलकर #शव #नद #म #फक #थन #पहचकर #पत #बल #बव #कह #चल #गई #Jabalpur #News
#जबलपर #म #दसर #शद #क #लए #पतन #क #मरडर #पत #क #सथ #मलकर #शव #नद #म #फक #थन #पहचकर #पत #बल #बव #कह #चल #गई #Jabalpur #News

Source link