0

जबलपुर में देर रात खड़े ट्रक में लगी आग: गोहलपुर में सड़क किनारे खड़ा था ट्रक, दो टैंकर पानी डालकर किया काबू – Jabalpur News

जबलपुर में बुधवार रात करीब 12 बजे एक खड़े ट्रक में अचानक आग लग गई। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोगों के साथ गोहलपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। फायर ब्रिगेड को सूचना देने के साथ ही ट्रैफिक बंद करा दिया। फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियों ने मौके पर पहुं

.

जानकारी के मुताबिक बुधवार रात को गोहलपुर थाना के जागृति नगर के पास एक खड़े ट्रक में अचानक आग लग गई। ट्रक में आग लगते ही अफरा-तफरा मच गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी।थाना प्रभारी प्रतीक्षा मार्को स्टाफ के साथ मौके पर पहुंची।

आरक्षक अंकुर और हरेन्द्र फायर टीम के साथ आग बुझाने में जुट गए। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। इस घटना में किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है। फिलहाल पुलिस ट्रक में रखे सामान और नुकसान की जानकारी जुटाने में लगी है।

#जबलपर #म #दर #रत #खड़ #टरक #म #लग #आग #गहलपर #म #सड़क #कनर #खड़ #थ #टरक #द #टकर #पन #डलकर #कय #कब #Jabalpur #News
#जबलपर #म #दर #रत #खड़ #टरक #म #लग #आग #गहलपर #म #सड़क #कनर #खड़ #थ #टरक #द #टकर #पन #डलकर #कय #कब #Jabalpur #News

Source link