जबलपुर एसपी ने अपने विभाग में बड़े स्तर पर फेरबदल करते हुए देर रात आधा दर्जन से अधिक थाना प्रभारियों का तबादला किया। एसपी संपत उपाध्याय ने कोतवाली थाना प्रभारी भुवन देशमुख को क्राइम ब्रांच भेजा है, जबकि माढ़ोताल थाना प्रभारी विपिन ताम्रकार को कोतवाली
.
इसी तरह, बेलखेड़ा थाना प्रभारी सरोजनी टोप्पो को खमरिया थाना प्रभारी बनाया गया है। इसके अलावा, गढ़ा थाना प्रभारी निलेश दोहरे को माढ़ोताल थाने का प्रभारी नियुक्त किया गया है। गोरखपुर टीआई प्रसन्न शर्मा अब गढ़ा थाना प्रभारी होंगे, जबकि पुलिस लाइन में तैनात नितिन कमल को गोरखपुर थाना प्रभारी की जिम्मेदारी दी गई है।
खमरिया थाना प्रभारी गजवती पुसाम को बेलखेड़ा थाना भेजा गया है। वहीं, क्राइम ब्रांच में तैनात अर्चना जाट को खितौला थाना प्रभारी बनाया गया है। इसके अलावा, पुलिस लाइन में तैनात रहे जीपी राजपूत और अनिल पटेल को क्राइम ब्रांच भेजा गया है।
#जबलपर #म #दर #रत #थन #परभरय #क #तबदल #वपन #तमरकर #बन #कतवल #टआई #सरजन #क #मल #खमरय #थन #क #कमन #Jabalpur #News
#जबलपर #म #दर #रत #थन #परभरय #क #तबदल #वपन #तमरकर #बन #कतवल #टआई #सरजन #क #मल #खमरय #थन #क #कमन #Jabalpur #News
Source link