बुधवार को क़ृषि उपज मंडी सभागृह में बैठक का आयोजन किया।
जबलपुर में पाटन-कटंगी बायपास पर 90 एकड़ में नई सब्जी और मटर मंडी बनाई जा रही है। इसे शुरू करने को लेकर बुधवार को कृषि उपज मंडी सभागृह में बैठक का आयोजन किया। जिसमें जनप्रतिनिधियों, मंडी व्यापारियों और किसान संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ ही कलेक्टर भ
.
कलेक्टर दीपक सक्सेना, विधायक अजय विश्नोई, विधायक सुशील तिवारी ने व्यापारियों को समझाने का प्रयास किया। लेकिन, वे नहीं माने और कुछ व्यापारियों ने बैठक का बहिष्कार कर दिया। व्यापारियों की मांग है कि नई मंडी में उन्हें दुकानों का स्थायी आवंटन दिया जाए, तभी वे वहां पर जाएंगे लेकिन जिला प्रशासन का कहना है कि स्थायी आवंटन में अभी समय लगेगा।
व्यापारियों के दो गुट, एक राजी, एक विरोध में
बैठक में व्यापारी संगठनों के बीच भी तालमेल नजर नहीं आया। व्यापारियों का एक गुट नई मंडी जाने को तैयार है और वहां व्यापार करने के लिए भी हामी भर रहा है लेकिन दूसरा गुट इसके विरोध में है और स्थायी आवंटन की मांग पर अड़ा हुआ है।
इधर, कलेक्टर ने स्पष्ट कहा है की 30 नवंबर से औरिया स्थित मटर मंडी में मटर खरीदी का काम शुरू कर दिया जाएगा दमोह नाका स्थित कृषि उपज मंडी में यदि कोई व्यापारी मटर की खरीदी करेगा तो उस पर कार्यवाही होगी।
नई मंडी सभी की सुविधा के लिए बनाई गई
बैठक में शामिल हुए विधायक अजय विश्नोई ने कहा कि नई मंडी शहर की जनता किसान और व्यापारियों की सुविधा के लिए बनाई गई है कुछ व्यापारी संगठन जीत पर अड़े हुए हैं और कुछ मान गए हैं। उन्होंने कहा-
कुछ व्यापारी वहां नहीं जाना चाहते हैं। जब वे यहां नारे लगाकर वापस जा रहे थे, तभी बाकी व्यापारियों ने एक लिस्ट कलेक्टर को सौंपी है।
स्थायी आवंटन में लगेगा समय
कलेक्टर दीपक सक्सेना ने कहा कि जो व्यापारी स्थायी आवंटन की मांग कर रहे हैं उन्हें बता दिया गया है कि अभी दुकानों के स्थायी आवंटन में समय लगेगा। उसके लिए नीति बनाई जाएगी और फिर आवंटन की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।
ये है विवाद की वजह
पाटन-कटंगी बायपास पर करीब 90 एकड़ में नई मंडी बनाई जा रही है। जिसमें करीब 17 एकड़ पर सिर्फ मटर मंडी होगी। इसमें जिला प्रशासन लगभग 116 दुकानें भी बनाएगा लेकिन मटर का व्यवसाय करने वाले व्यापारी, नई मंडी जाने के लिए तैयार नहीं हैं। इसकी लेकर प्रशासन और मटर व्यापारियों के बीच विवाद शुरू हो गया है।
Source link
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Flocal%2Fmp%2Fjabalpur%2Fnews%2Fadministration-traders-meeting-regarding-new-market-in-jabalpur-134028141.html
#जबलपर #म #नई #मड #क #लकर #परशसनवयपरय #क #बठक #वयपर #बलशहर #स #दर #ह #वयवसथए #भ #नह #तरख #हग #औरय #म #हग #खरद #Jabalpur #News