0

जबलपुर में नागालैंड से आया था चायना लहसुन: खाद्य विभाग ने छापामारी कर जब्त किया था ढ़ाई लाख रुपए का 14 बोरी माल – Jabalpur News

जबलपुर में खाद एवं औषधि विभाग ने 8 नवंबर को कृषि उपज मंडी के पास स्थित एक दुकान पर छापामार कार्रवाई करते हुए बड़ी मात्रा में लहसुन बरामद किया था। जांच के दौरान यह लहसुन नगालैंड के दीमापुर शहर लाना पाया गया।

.

इस रिपोर्ट से अब इस बात की संभावनाएं काफी बढ़ गई है कि चीन से नागालैंड होते हुए इस तरह से लहसुन देश के कई राज्यों में भेजे जा रहे हैं। खाद एवं औषधि विभाग ने किसी उपज मंडी से 2 क्विंटल लहसुन 14 बोरियों में रखा जब्त किया था। उसका सैंपल राज्य परीक्षण लैब भोपाल भेजा गया था। खाद्य सुरक्षा अधिकारी के मुताबिक यह लहसुन निश्चित रूप से चीन का ही था।

विभाग ने 8 नवंबर को कृषि उपज मंडी के पास एक दुकान पर कार्रवाई करते हुए बड़ी मात्रा में लहसुन बरामद किया था।

फिलहाल चीन का लहसुन पूरी तरह से प्रतिबंधित नहीं है, लेकिन यह मानव स्वास्थ्य के लिए खतरनाक है। यही वजह है कि इसके उपयोग से लोग बच रहे हैं। जिला प्रशासन के खाद्य सुरक्षा विभाग ने भी इसी वजह से कृषि उपज मंडी स्थित अब्दुल सलाम और कंपनी की दुकान पर छापा मार कार्रवाई करते हुए बड़ी मात्रा में लहसुन जब्त किया था।

खाद्य सुरक्षा अधिकारी पंकज श्रीवास्तव का कहना है कि-

QuoteImage

अब्दुल सलाम और कंपनी ने अभी तक कहां-कहां से लहसुन खरीदा था इसकी भी बैंक से डिटेल निकलवाई जा रही है। संभवत सिलोंग की मंडी से कम दामों में चायना लहसुन खरीदा गया है। खाद्य विभाग उस संजय नाम के व्यक्ति की जानकारी जुटा रहा हैं, जिनके अकाउंट में जबलपुर से पैसा ट्रांसफर किया गया था।

QuoteImage

#जबलपर #म #नगलड #स #आय #थ #चयन #लहसन #खदय #वभग #न #छपमर #कर #जबत #कय #थ #ढई #लख #रपए #क #बर #मल #Jabalpur #News
#जबलपर #म #नगलड #स #आय #थ #चयन #लहसन #खदय #वभग #न #छपमर #कर #जबत #कय #थ #ढई #लख #रपए #क #बर #मल #Jabalpur #News

Source link